तिरुवल्लुवर और चित्तिरै तमिल नववर्ष पुरस्कारों की घोषणा

विजेताओं को विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा

<p>तिरुवल्लुवर और चित्तिरै तमिल नववर्ष पुरस्कारों की घोषणा</p>

चेन्नई. मुख्यमंत्री ईके पलनीस्वामी ने बुधवार को पोंगल की पूर्व संध्या पर तिरुवल्लुवर और चित्तिरै तमिल नववर्ष पुरस्कारों की घोषणा कर दी। विजेताओं को विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
सीएम ने इस सिलसिले में विज्ञप्ति में कहा कि तिरुवल्लुवर अवार्ड कवि वैगैसेल्वन को दिया जाएगा। प्रोफेसर वैगेसेल्वन को उनकी कविताओं तथा तिरुकुरल नवीन ऊरै सहित अन्य कृतियों के लिए पुरस्कार मिला है।
२०२० का तंदै पेरियार सम्मान ए. तमिलमगन हुसैन, डा. अम्बेडकर सम्मान वर्गूर ए. अरुणाचलम, पेरअरिंजर अण्णा सम्मान स्वर्गीय एम. आर. जनार्दनम, कामराज अवार्ड प्रोफेसरएच. देवराज, महाकवि भारतीयार अवार्ड पूवै सेंगुटवन, पावेंदर भारतीदासन अवार्ड अरिवुमदी मदीयअळगन, तिरुविका सम्मान वी. एन. सामी, सी. ए. बी. विश्वनाथन अवार्ड वी. सेतुरामलिंगम तथा चित्तिरै तमिल नववर्ष अवार्ड वीजीपी फिल्म सिटी को दिया गया है। सीएम ने इस सिलसिले में विज्ञप्ति में कहा कि तिरुवल्लुवर अवार्ड कवि वैगैसेल्वन को दिया जाएगा। प्रोफेसर वैगेसेल्वन को उनकी कविताओं तथा तिरुकुरल नवीन ऊरै सहित अन्य कृतियों के लिए पुरस्कार मिला है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.