9.69 लाख कालेज स्टुडेंट को निशुल्क डाटा कार्ड

-मुख्यमंत्री ने की घोषणा
-जनवरी से अप्रैल तक प्रतिदिन 2 जीबी फ्री डाटा

<p>9.69 लाख कालेज स्टुडेंट को निशुल्क डाटा कार्ड</p>
चेन्नई.
मुख्यमंत्री एडपाडी के.पलनीस्वामी ने रविवार को घोषणा की कि राज्य के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषी कालेज में अध्ययन करने वाले 9.69 लाख विद्यार्थियों को निशुल्क डाटा कार्ड दिया जाएगा। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए कालेज बंद हैं एवं कक्षाएं आनलाइन संचालित की जा रही हैं। इस बात को सुनिश्चित करने के लिए की विद्यार्थी अबाध रूप से आनलाइन कक्षाओं में भाग लें राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके तहत 9,69,047 विद्यार्थियों को फ्री डाटा कार्ड दिया जाएगा। इसमें स्ववित्तपोषी कला एवं विज्ञान, पालिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थी भी शामिल हैं। इस निशुल्क डाटा कार्ड की उपयोग क्षमता जनवरी से अप्रैल तक 2 जीबी डाटा प्रतिदिन की होगी। सरकार पहले से ही कालेज स्टुडेंट को निशुल्क लैपटाप दे रही है। इसके बाद भी बहुत से विद्यार्थी इंटरनेट लागत अधिक होने के कारण नियमित रूप से कक्षाएं नहीं कर पाते थे। सभी डाटा कार्ड इलेक्ट्रोनिक्स कारपोरेशन आफ तमिलनाडु लि. के जरिए आपूर्ति किए जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.