राज्य में कोरोना संक्रमण के 11,681 नए मामले

कुल संक्रमितों की संख्या 10,25,059 हो गई है।

<p>राज्य में कोरोना संक्रमण के 11,681 नए मामले</p>
चेन्नई.
राज्य में पहली बार कोरोना संक्रमण के 11,681 नए मामले सामने आए। पिछले तीन दिनों से राज्य में दस हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। बुधवार को यह बढ़कर 11,681 हो गया। राज्य में सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद अब यह बढ़कर 84,361 हो गए हैं। राज्य में आए नए मामलों के बाद अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10,25,059 हो गई है। इसी बीच संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार जांच की संख्या भी बढ़ा रही है। पिछले चौबीस घंटों में आरटी पीसीआर द्वारा एक लाख से अधिक सैम्पल और इतने ही व्यक्तियों की जांच की गई। नए मामलों में वे भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों से सड़क एवं वायु मार्ग से यहां आए हैं। बुधवार को राहत की खबर यह रही कि 7071 लोगों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकार अब तक 9,27,440 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना संक्रमण से राज्य में 53 और लोगों की मौत हुई। इसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 13,258 हो गई है।
चेन्नई की स्थिति

महानगर में बुधवार को 3750 नए मामले सामने आए। 2440 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हुई। महानगर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 29256 हो गई है। नए मामलों के साथ ही महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 294073 हो गई है। अब तक 260367 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.