पत्रकारिता और मास कम्यूनिकेशन में बनाएं कॅरियर, खुल जाएंगे दौलत और शोहरत के दरवाजे

आईआईएमएम से बीएमसी (स्नातक कोर्स), एमएमसी और पीजी लेवल के डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेज भी चलाए जाते हैं।

<p>iim delhi, iim, indian institute of management, management course, career course,education news in hindi, education</p>
अगर मास कम्यूनिकेशन में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो अंतरराष्ट्रीय जनसूचना माध्यम संस्थान दिल्ली की ओर से आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए हैं। आईआईएमएम से बीएमसी (स्नातक कोर्स), एमएमसी और पीजी लेवल के डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेज भी चलाए जाते हैं। कोर्स के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के चरणों को शामिल किया जाएगा।
क्या है योग्यता
बीजेएमसी के लिए 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र जरूरी है। यह कोर्स तीन साल का होता है। पीजी कोर्स के लिए स्नातक डिग्री होना जरूरी है। यदि आप एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन एवं मार्केटिंग में एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा करना चाहते हैं तो स्नातक डिग्री होना जरूरी है। 12वीं के बाद आईआईएमएम से पांच महीने के कुछ टेक्निकल कोर्स में भी प्रवेश लिया जा सकता है।
इन कोर्स में हो रहा एडमिशन बीजेएमसी(जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन), एमजेएमसी (मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन), पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन्स एंड मार्केटिंग, टेक्निकल कोर्स जैसे नॉन लिनियर एडिटिंग, इलेक्ट्रॉनिक कैमरा हैंडलिंग एंड शूटिंग एवं फोटोग्राफी कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है।
एडमिशन की प्रक्रिया
आईआईएमएम में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को तीन तरह की प्रक्रिया से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी। गु्रप डिस्कशन 50 नंबर का होगा, जिसमें छह-सात विद्यार्थियों का गु्रप बनाया जाएगा। प्रवेश की सबसे आखिरी प्रक्रिया साक्षात्कार है।
कैसे करें आवेदन
आईआईएमएम में आवेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 19 जुलाई, 2018 तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा की तिथि 22 जुलाई 2018 रखी गई है। आप संस्थान की वेबसाइट http://www.iimmdelhi.com पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे सकते हैं।
ये है कॅरियर स्कोप
बीएमसी (स्नातक कोर्स), एमएमसी अथवा पीजी लेवल के डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप किसी भी मीडिया संस्थान में जॉब पा सकते हैं। इन दिनों लगभग सभी बड़ी सेलेब्रिटीज, लीडर्स तथा पर्सनेलिटीज खुद की PR टीम हायर कर रहे हैं, इसमें भी आप मोटे पैकेज पर नौकरी पा सकते हैं। यही नहीं अगर आप खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप ब्रांड्स मार्केटिंग का बिजनेस खोल सकते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.