Career Courses: Biology से रिलेटेड इन सब्जेक्ट्स में करें Ph.D., बनेगा कॅरियर

Career Courses: CSIR- सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान (IMT), चंडीगढ़ ने हाल ही पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

<p>Career in Microbiology</p>

Career Courses: CSIR- सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान (IMT), चंडीगढ़ ने हाल ही पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पीएचडी मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, सेल बायोलॉजी एंड इम्युनोलॉजी, प्रोटीन साइंस एंड इंजीनियरिंग, एप्लाइड एंड एन्वारमेंटल माइक्रोबायोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स, मेडिसिनल केमिस्ट्री और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों में की जा सकेगी। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः General Knowledge Questions Paper: प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ये सवाल

आवेदन की अंतिम तिथि : 24 अक्टूबर, 2019

एजुकेशनल योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों और समकक्ष ग्रेड के साथ लाइफ साइंसेज/ बायोटेक्नोलॉजी/ फिजिक्स /केमिस्ट्री/ कम्प्यूटर साइंस व अन्य अलाइड विषयों में मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो। साथ ही बीटेक/ बीफार्मा/ बीई या एमबीबीएस कैंडिडेट आवेदन के योग्य हैं। अभ्यर्थी ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट और डीबीटी जेआरएफ जैसे एग्जामिनेशन में रिसर्च फैलोशिप प्राप्त कर रखी हो।

चयन : साक्षात्कार में बेहतरीन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.imtech.res.in/students-corner/phd-admissions

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.