B.Ed., M.Ed., PG Diploma के लिए यहां करें आवेदन

बीएड के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए/ बीकॉम व बीएससी किया हो।

<p>degree course, diploma course, career courses, education news in hindi, education</p>
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर दी एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद् विजुअल डिसेबिलिटीज (दिव्यांगजन), देहरादून (उत्तराखंड) ने हाल ही स्पेशल एजुकेशन में दो वर्षीय बीएड व एमएड (विजुअल इम्पेयर्ड) के अलावा रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए किए जाएंगे। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 सितम्बर, 2018

योग्यता
बीएड के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए/ बीकॉम व बीएससी किया हो। वहीं एमएड के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्पेशल एजुकेशन में बीएड किया हुआ होना चाहिए। पीजी डिप्लोमा के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ साइकोलॉजी में पीजी डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक ऑनलाइन तरीके से वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद भरकर व सत्यापित दस्तावेज और डीडी संलग्न कर बताए गए पते पर भेज सकते हैं।

यहां नोटिफिकेशन देखें
http://www.nivh.gov.in/pdfdoc/admin/admissionadvjuly2018.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें:
http://www.nivh.gov.in/
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.