Maruti Wagon R हुई पहले से ज्यादा पवरफुल, जल्द होगी मार्केट में लॉन्च

यह 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जो 89 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

<p>New updated Wagon R</p>

नई दिल्ली: भारत की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार मारुति वैगनआर maruti wagon R को लेकर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल मारुति सुजुकी अब अपनी इस कार में बदलाव करने जा रही है और जल्द ही इसे नए और पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) नई वैगनआर ( New maruti wagon R ) में 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन लगा सकती है। नया इंजन मौजूदा 1.2 लीटर के 12वी पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा और पहले से कहीं ज्यादा पावर और माइलेज देगा।

इंजन और पावर

( Maruti wagon r engine update ) इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जो 89 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अगर बात करें नए इंजन की तो यह मौजूदा इंजन से 7 बीएचपी ज्यादा पावर देगा।

कीमत

जानकारी के मुताबिक नई वैगनआर में इंजन अपडेट होने के बाद इसकी कीमत में तकरीबन 50000 से 100000 रुपए तक की बढ़ोतरी संभव है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.