33 किमी माइलेज वाली Maruti की इन कारों पर मिल रहा है 60 हजार तक का डिस्काउंट

सबसे बड़ी बात ये है कि इन कारों को खरीदकर आप न सिर्फ बेहतरीन माइलेज पा सकते हैं बल्कि पर्यावरण को बचाने में भी हेल्प करेंगे ।

<p>maruti cng cars</p>

नई दिल्ली: अगले साल अप्रैल से bs6 नार्म्स लागू हो रहे हैं। जिसकी वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा भारी उलट-फेर होगा। इसके चलते कंपनियां अपनी वर्तमान कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। मारुति भी अपनी cng कारों पर शानदार छूट दे रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन कारों को खरीदकर आप न सिर्फ बेहतरीन माइलेज पा सकते हैं बल्कि पर्यावरण को बचाने में भी हेल्प करेंगे ।

अगर आप बजट फ्रेंडली कार खरीदने की सोच रहे हैं और पेट्रोल या डीजल कारें नहीं खरीदना चाहते, तो कम कीमत में सीएनजी कारें खरीद सकते हैं। फिलहाल मारुति आठ मॉडल्स में सीएनजी का ऑप्शन दे रही है, जिसमें ऑल्टो(alto) , ऑल्टो के10, वैगन आर( wagon r), सिलेरियो, डिजायर टूर एस, इको और सुपर कैरी मिनी ट्रक शामिल हैं। मारुति अपनी सभी छोटी कारों को सीएनजी में कनवर्ट करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन आउटलेट्स भी खोलने वाली है।

मारुति की ये सेडान कार है लोगों की पहली पसंद, 28 किमी का देती है माइलेज

alto-मारुति अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार में फैक्टरी फिटेड एस-सीएनजी किट दे रही है। मारुति ने ऑल्टो के सीएनजी मॉडल में डुअल इंडीपेंडेट ईसीयू और इंटेलीजेंट इग्निगेशन सिस्टम लगाया है। ऑल्टो सीएनजी माइक्रो स्विच के साथ आती है, जिससे सीएनजी भरने के दौरान गाड़ी स्टार्ट नहीं होती।

साथ ही मारुति ऑल्टो के सीएनजी वेरियंट पर 60 हजार रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। इसमें 40 हजार रुपये कैश और 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है।

मारुति ने कारों के बारे में की ये घोषणा, हर महीने होगी हजारों की बचत

wagon r- वैगन आर पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

eeco- इको इस सेगमेंट में अकेली ऐसी कार है जो सीधे फैक्ट्री से सीएनजी किट के साथ फिट होकर आती है। इस कार पर 40 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।

celerio- मारुति अपनी छोटी हैचबैक कार सिलेरियो पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.