कार

यूं ही नहीं रखे जाते कारों के नाम, बेहद खास हैं इनके मतलब

3 Photos
Published: June 22, 2019 05:30:49 pm
1/3

mg hector: हेक्टर एसयूवी का नाम ट्रॉय के बहादुर राजकुमार 'हेक्टर' से लिया गया है . इसका इस्तेमाल 1930 के दशक में ब्रिटेन एयर फोर्स ने किया था।

2/3

Renault Triber - इसे सुनकर 'Tribe' यानी जनजाति का अहसास होता है । इस नाम के माध्यम से कंपनी यह संदेश देती है कि कॉम्पैक्ट होने के बावजूद इसमें ज्यादा लोग ट्रैवल कर सकते हैं, क्योंकि यह 7 सीटर कार है। इस नाम का दूसरा मतलब अडवेंचर की ओर इशारा करता है।

3/3

Tata Altroz - इस प्रीमियम हैचबैक कार का नाम समुद्री पक्षी Albatross से प्रेरित है, जो बिना रुके लंबी दूरी तक उड़ने के लिए भी जाना जाता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.