पीएम ने बस की जानकारी जुटाने को कहापीएम मोदी ने रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री से चीन में बनी इस ट्रांजिट एलिवेटेड बस के बारे में सारी जानकारियां जुटाने के लिए कहा है। इसके अलावा भारत के शहरों की व्यस्ततम सड़कों पर इसे चलाने की संभावना पर गौर करने को कहा है।
बिजली से चलती है TEBखबर है कि पीएम ने अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ इस हफ्ते हुई एक बैठक में यह बात कही है। इस बैठक में हाइवे को विस्तार देने के प्रस्तावों के बारे में प्रेजेंटेशन भी दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नॉर्थ चीन में 3 अगस्त को टीईबी का सफल ट्रायल रन किया गया है। खबर है कि 22 मीटर लंबी टीईबी एक छोटी सी ट्रेन की तरह है। यह बस बिजली से चलती है।