जुलाई माह में यात्री कारों की बिक्री में आया उछाल, जानें कितनी वृद्धि हुई

इस माह में यात्री कारों की बिक्री में 15.12 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। इस वृद्धि के साथ कारों की बिक्री में जुलाई 2017 में 2,98,997 यूनिट तक 

इस साल 1 जुलाई से भारत में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो गया है। इसके लागू होने के बाद यह माना जा रहा था कि इसका असर जुलाई माह में बिक्री पर जरूर बढ़ेगा। लेकिन हुआ इसके विपरीत। इस साल जुलाई माह में यात्री कारों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
इस माह में यात्री कारों की बिक्री में 15.12 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। इस वृद्धि के साथ कारों की बिक्री में जुलाई 2017 में 2,98,997 यूनिट तक पहुंच गई। यदि इसी समानावधि में पिछले साल के आंकड़ों में नजर डालें तो जुलाई 2016 में कारों की बिक्री 2,59,720 यूनिट रही थी, जो कि इस साल की तुलना में कम है। इस बात की जानकारी वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) की ओर से दी गई।
सिआम की ओर से पेश किए गए आकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.52 फीसदी बढ़कर पिछले साल की 1,77,639 यूनिट के मुकाबले इस साल 1,92,773 यूनिट पर पहुंच गई है। वहीं यदि इस माह में मोटरसाइकिलों की बिक्री आकंड़ों को देखें तो इसमें 16.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल की जुलाई माह में बिक्री 16.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,48,657 यूनिट रही है। जबकि समानावधि में पिछले साल का यह आकड़ा 8,97,084 यूनिट का रहा था। दोपहिया वाहनों में इस साल जुलाई में कुल 16,79,055 वाहन बेचे गए, जो पिछले साल के इसी महीने के 14,76,332 वाहनों के मुकाबले 13.73 फीसदी अधिक है।
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम ने बताया कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 13.78 फीसदी बढ़ी। इस बढ़त के साथ बिक्री का आंकड़ा 59 हजार इकाई तक पहुंच गया। सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री इस दौरान 13.3 प्रतिशत बढ़कर 20,78,313 यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल के जुलाई माह के आकंड़ों पर गौर फरमाए तो यह काफी निराशाजनक रहे थे। जुलाई 2016 में बिक्री का यह आंकड़ा 18,34,302 इकाई का रहा था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.