यहां पर जानें पुरानी कार या फिर नई कार, कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

Old Car और New Car में लोगों को होता है कन्फ्यूजन
जल्दबाज़ी में कार खरीदते वक्त कर लेते हैं गलत फैसला
ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं इनकी खूबियां

नई दिल्ली: लोग जब पहली बार कार खरीदते हैं तो उनके दिमाग में कई सारी बातें चलती हैं। दरअसल लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो यूज्ड कार खरीदें या फ्रीर ब्रैंड न्यू कार। ऐसे में कई बार जल्दबाज़ी में लोग गलत फैसला कर लेते हैं और उनके पैसे डूब जाते हैं। अगर आप भी यूज्ड कार और ओल्ड कार के बीच तय नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको दोनों कारों का कम्पैरिजन करके बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ पाएंगे कि आपके लिए कौन सी कार खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा।
यूज्ड कार

आमतौर पर जब आप Used cars खरीदते हैं तो ये 2 से 4 साल तो पहले ही चल चुकी होती है तो ऐसे में हम आपको इसके इंजन से लेकर इसके अन्य पार्ट्स की कंडीशन के बारे में आपको बताऐंगे।
इंजन : यूज्ड कारें 2 से लेकर 4 साल तक पहले ही चल चुकी होती हैं ऐसे में इंजन में बहुत ज्यादा दिक्कत तो नहीं आती है लेकिन इसके बावजूद इंजन की परफॉर्मेंस पहले से काफी कम हो जाती है। मतलब आप जब कार चलाते हैं तो उसके पिक-अप से लेकर उसकी पावर तक सबकुछ पहले से कम हो चुका होता है।
माइलेज : हर यूज्ड कार का माइलेज इस बात पर निर्भर करता है कि उसके मालिक ने कार का रख-रखाव कैसा किया है। लेकिन पुरानी कारों में अक्सर माइलेज कम होता है क्योंकि ज्यादातर लोग कम माइलेज की वजह से ही अपनी कार को बेचना पसंद करते हैं।
सेफ्टी फीचर्स : पुरानी कारों में Safety features जैसे एयरबैग और एबीएस ( abs ) अगर हैं तो आपको उसकी सर्विसिंग करवानी पड़ेगी क्योंकि अगर कार ओनर ने एयरबैग ( Airbag )की सर्विसिंग नहीं करवाई हो तो ये आसानी से खराब हो जाता है। एक्सीडेंट के दौरान पुरानी कार के सेफ्टी फीचर्स कई बार काम ही नहीं करते हैं।
कीमत : अगर आप यूज्ड कार खरीद रहे हैं तो आपको ये कारें बेहद कम कीमत में मिल जाती है। जैसे मार्केट में किसी नई कार की कीमत 10 लाख है तो वही सेकेंड हैंड कार आपको 3 से 4 लाख रुपये में मिल जाएगी।
यूज्ड कार खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये मार्केट्स, 19 लाख की कार यहां 6 लाख में मिल रही

नई कार

इंजन : जब आप नई कार खरीदते हैं तो उसका इंजन भी नया होता है जिससे आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है साथ ही आपको कार चलाते समय उसकी पावर भी महसूस होती है।
माइलेज : जब आप नई कार खरीदते हैं तो इसका माइलेज भी काफी बेहतरीन होता है और आप अगर अच्छे से कार का रख-रखाव करते हैं तो ये 18 से 24 Kmpl का माइलेज आसानी से देती है।
सेफ्टी फीचर्स : नई कार के सेफ्टी फीचर्स अच्छी तरह से काम करते हैं और एक्सीडेंट के समय ये आपको सुरक्षित रखते हैं।

कीमत : नई कार की कीमत में आप ज्यादा बार्गेनिंग नहीं कर सकते हैं। अगर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर ना मिले तो आपको उस कार की पूरी कीमत चुकानी पड़ती है।
सरकार का नया फरमान, सरकारी कर्मचारी करेंगे इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.