भारत को मिली पहली सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपरकार Ekonk, टॉप स्पीड सुनकर उड़ जाएंगे होश

भारतीय इलेक्ट्रिकव व्हीकल स्टार्टअप वजीरानी ने 309 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाली भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपरकार एकॉन्क पर से पर्दा उठाया है। वजन में बेहद हल्की और रफ्तार में जबर्दस्त तेज यह हाइपरकार देशवासियों को चौंकाने के लिए आ सकती है।

<p>India&#8217;s fastest electric hypercar Ekonk revealed, Top speed 309 KMPH</p>
नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी वज़ीरानी ऑटोमोटिव ने देश की सबसे तेज़ सिंगल-सीटर हाइपरकार एकॉन्क से पर्दा उठा दिया है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये दुनिया में सबसे तेज़ गति (फास्टेस्ट एक्सीलरेटिंग) वाली कारों में से एक भी है। स्पेसशिप जैसी दिखने वाली पूर्णतया इलेक्ट्रिक कार, सबसे हल्की इलेक्ट्रिक हाइपरकार भी है। इसका कुल मिलाकर वजन 738 किलोग्राम ही है।
एकॉन्क इलेक्ट्रिक हाइपरकार ईवी स्टार्टअप के नए इनोवेटिव बैटरी सॉल्यूशन का इस्तेमाल करती है जो पारंपरिक जटिल लिक्विड कूलिंग तकनीक का स्थान लेती है।

यह कार DiCo नामक एक तकनीक का इस्तेमाल करती है जो बैटरी को किसी लिक्विड कूलिंग की जरूरत पैदा किए सीधे हवा से ठंडा करने में सक्षम बनाती है। वज़ीरानी का दावा है कि यह तकनीक इसकी ईवी को हल्का, तेज़, सुरक्षित और लागत प्रभावी बनाने के साथ-साथ इसकी रेंज को भी बढ़ाता है।
https://youtu.be/Osfbp5Uhjsc
इस हाइपरकार की बॉडी को पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बनाया गया है, जिससे इसके वजन को कम करने के साथ ही मजबूती देने में मदद मिलती है। इसको अपनी तरह के वाहन के लिए सबसे कम ड्रैग कोफिसिएंट वाली सबसे एयरोडायनेमिक रूप से तेज कारों में से एक के रूप में डिजाइन किया गया है। यही कारण है कि इसके पिछले पहियों को कवर किया गया है।
Ekonk ईवी 722hp का जबर्दस्त पावर आउटपुट पैदा करती है, जो लगभग पावर टू वेट रेशियो में बराबरी करती है। वज़ीरानी द्वारा एंड-टू-एंड बनाई गई इलेक्ट्रिक हाइपरकार का इंदौर के पास हाल ही में उद्घाटन किए गए Naxtrax हाई-स्पीड वाहन व्हीकल टेस्टिंग फैसिलिटी में भी टेस्ट किया गया है। इस दौरान इस कार ने 309 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और महज 2.54 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे का एक्सीलरेशन हासिल किया।
एकॉन्क से मिले डेटा और तकनीकी जानकारी को कंपनी Shul के प्रोडक्शन वर्जन पर लागू करेगी, जो भारत की पहली कॉन्सेप्ट हाइपरकार है। इसे यूनाइटेट किंगडम में गुडवुड फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। वज़ीरानी बाद में ग्राहकों को खरीदने के लिए एकॉन्क की एक लिमिटेड प्रोडक्शन सीरीज के साथ आ सकती है।
https://twitter.com/hashtag/ekonk?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भारतीय शास्त्रों में ‘एकॉन्क’ शब्द का अर्थ है ‘दिव्य प्रकाश का प्रारंभ’। यह इलेक्ट्रिक कार, इस वाहन निर्माता के लिए एक नए युग की शुरुआत को दर्शाता है। वज़ीरानी-ऑटोमोटिव के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंकी वज़ीरानी ने कहा, “इलेक्ट्रिक वाहनों के आगमन के साथ, दुनिया भर की कंपनियों को एक खाली कैनवास से शुरुआत करनी होगी। भारत के लिए इस ईवी युग को नया करने, विकसित करने और अग्रणी बनाने का यह सही समय है।”

अमित कुमार बाजपेयी

पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा का अनुभव. ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार, गैज़ेट वर्ल्ड, डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन पर पैनी नज़र रखते हैं. ग्रेटर नोएडा में हुई फार्मूला वन रेसिंग को लगातार दो साल कवर किया. एक्सपो मार्ट की शुरुआत से लेकर वहां होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों-संगोष्ठियों की रिपोर्टिंग.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.