कल लॉन्च होगी Hyundai Alcazar SUV, इनोवा-सफारी को देगी टक्कर

तीन-पंक्ति वाली Hyundai Alcazar SUV 18 जून को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। Hyundai की Alcazar का मुकाबला Tata Safari और MG Hector Plus जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा।

<p>Hyundai Alcazar SUV set to launch on June 18, Expected Price and features</p>
नई दिल्ली। काफी वक्त से अपनी नई एसयूवी की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटी Hyundai अब पूरी तरह से तैयार है। कोरियाई कार निर्माता की Alcazar SUV शुक्रवार 18 जून को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च होने जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि Hyundai Alcazar SUV की कीमत करीब 13 लाख से शुरू होगी और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये तक जा सकती है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि कंपनी इसकी कीमत 15 लाख से लेकर 20 लाख से थोड़ा अधिक (सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं) रख सकती है।
Must Read: लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ध्यान और करें रखरखाव

Alcazar SUV Hyundai का एक नया मॉडल है, जिसका लक्ष्य भारत में प्रीमियम छह और सात-सीटर सेगमेंट पर निशाना साधना है। इस सेगमेंट में ह्युंडई Tata Safari, MG Hector Plus और यहां तक कि Toyota Innova Crysta की लोकप्रियता को टक्कर देगी।
Hyundai Alcazar की तरह MG Motor पहले से ही अपनी Hector Plus SUV को छह और सात-सीटर दोनों वेरिएंट में पेश कर रही है। MG Hector Plus की कीमत 13.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जबकि इससके 2.0-लीटर डीजल टर्बो सिक्स-सीटर वेरिएंट की कीमत 19.80 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है।
https://twitter.com/hashtag/HyundaiALCAZAR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, जो सात और आठ-सीटर वर्जन में आती है, की कीमत 16.52 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप-एंड 2.4-लीटर डीजल ऑटोमैटिक 7-सीटर वैरिएंट के लिए 24.59 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है।
Petrol or Diesel: कौन से फ्यूल वाली कार रहेगी आपकी जेब पर हल्की, ऐसे जानें

जबकि टाटा सफारी, जो केवल छह-सीटर वर्जन में पेश की गई है, वर्तमान में भारत में 14.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और इसके टॉप एंड की कीमत 21.8 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Hyundai अपनी नवीनतम Alcazar SUV को तीन ट्रिम्स- प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश करेगी। पहला बेस ट्रिम होगा। पेट्रोल और डीजल दोनों में पेश किए गए, प्रत्येक सेगमेंट में छह-सीटर और सात-सीटर वर्जन के बीच चुनाव का विकल्प होगा, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सेलेक्शन का भी विकल्प मिलेगा।
https://twitter.com/hashtag/HyundaiALCAZAR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अपने लोकप्रियता चार्ट के मुताबिक, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, जिसे पुरानी इनोवा के आधार पर फिर से डिजाइन किया गया था, मौजूदा तीन-पंक्ति वाली प्रीमियम एसयूवी में शीर्ष पर बनी हुई है। अप्रैल में टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा की करीब 3,600 यूनिट्स की बिक्री की, जो इसी महीने टाटा सफारी या एमजी हेक्टर प्लस से काफी ज्यादा है।
Must Read: जानिए क्या है महिलाओं की पहली पसंद, ये रहीं टॉप 9 कारें

मौजूदा तीन-पंक्ति एसयूवी में टाटा सफारी सबसे नई प्रतिद्वंदी है, जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। उम्मीद की जा रही है कि Hyundai Alcazar SUV की कीमत आक्रामक तरीके से तीन-पंक्ति SUV के एक बड़े हिस्से को लक्षित करने के लिए काफी प्रतिद्वंदी ढंग से रखेगी। यह गाड़ी, इस साल के अंत में आने वाली नई डिज़ाइन की महिंद्रा XUV500 जैसी एसयूवी को भी इस सेगमेंट में नई चुनौतियों के लिए भी हुंडई के तैयार होने की कहानी बताती है।

अमित कुमार बाजपेयी

पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा का अनुभव. ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार, गैज़ेट वर्ल्ड, डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन पर पैनी नज़र रखते हैं. ग्रेटर नोएडा में हुई फार्मूला वन रेसिंग को लगातार दो साल कवर किया. एक्सपो मार्ट की शुरुआत से लेकर वहां होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों-संगोष्ठियों की रिपोर्टिंग.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.