BMW 3 Series भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

bmw-3 series भारत में की गई लॉन्च
पहले से ज्यादा हाईटेक है ये कार
3 वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी ये कार

नई दिल्ली: जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में 2019 BMW 3 Series कार को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि नई 3 सीरीज को काफी अपडेशन के बाद भारत में उतारा गया है जिसमें भारत में ये कार दो इंजन वेरिएंट के साथ अवेलेबल होगी इसके साथ ही ये कार कुल तीन वेरिएंट्स में मिलेगी जिसमें स्पोर्ट, लग्जरी लाइन और एम स्पोर्ट जैसे वेरिएंट्स अवेलेबल होंगे।

इंजन

इंजन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के डीजल वेरिएंट BMW 320d में 1998cc का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5,000rpm पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1550-4400 rpm पर 400 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के पेट्रोल वेरिएंट BMW 330i की बात की जार तो इसमें 1995cc का 4 सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन मिलेगा जो 4000 rpm पर 188 bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-2500 rpm पर 400 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों ही इंजन में 8 स्पीड स्टैपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर्स

नई BMW 3 Series पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा हाईटेक है और अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, BMW वर्चुअल एसिस्टेंट, 8.8 इंच आइ-ड्राइव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलाइट, 5.7 इंच टीएफटी स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, हैडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लुक

लुक और डिजाइन की बात की जाए तो 2019 BMW 3 Series में बड़ी किडी ग्रिल्स, एलईडी हैडलैंप्स, एल टाइप डे-टाइम रनिंग लाइट्स और लैजर लाइट्स ऑप्शनल के तौर पर मिलेंगी और कार के रियर में नई टेल लाइट दी गई है। BMW 320d में 17 इंच के लाइट एलॉय व्हील और BMW 330i में 18 इंच के लाइट एलॉय व्हील दिए गए हैं। नई 2019 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 7वीं जनरेशन का मॉडल है। पहली बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 1975 में लॉन्च की गई थी।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में फ्रंट और साइड एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल विद ब्रेकिंग फंक्शन, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और पार्किंग और रिवर्सिंग एसिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की एक्स शोरूम कीमत 41.40 लाख रुपये से 47.90 लाख रुपये तक है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.