कैमरा

Fujifilm ने लॉन्च किया शानदार कैमरा X-H1, देखिए फीचर्स

2 Photos
Published: February 23, 2018 11:26:30 am
1/2

जापान की कैमरा बनाने वाली कंपनी Fujifilm ने अपना एक नया मिररलेस कैमरा लांच किया है। इस नए कैमरे का नाम Fujifilm X-H1 है। इस कैमरे को अमरीका में 1,900 डॉलर (लगभग 1,22,100 रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कैमरे की खास बात इसमें शामिल DCI 4K वीडियो शूटिंग फीचर है जो इसे और भी खास कैमरा बनाता है।

2/2

Fujifilm X-H1 में 24.3-मेगापिक्सल APS-C सेंसर, फ़ुजीफिलम एक्स-प्रोसेसर प्रो इमेज प्रोसेसर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 1.28 इंच का डिस्प्ले पैनल, 14fps पर burst शूटिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कैमरे में ड्यूल एसडी कार्ड स्लॉट्स अॉपशन दिया गया है। इसमें वायरलैस कनेक्टिविटी में वाई-फाई व ब्लूटूथ 4.0 को भी शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स अासानी से डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.