Canon ने भारत में उतारे DSLR कैमरे EOS 1500D और EOS 3000D

Canon ने DSLR कैमरे EOS 1500D और EOS 3000D नए लैंसेज के साथ उतारा है

Canon ने भारत में अपने एंट्री लेवल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए मार्केट में Canon EOS 1500D और Canon EOS 3000D कैमरों को उतारा है। Canon 1500D ने 24.1 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो साल पहले आए 1300D मॉडल को रिप्लेस किया है। जबकि Canon 3000D में नया 18 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।

कंपनी के मुताबिक इन दोनों कैमरों को उन फोटोग्राफर्स के लिए उतारा गया है जो स्मार्टफोन को छोड़कर थोड़ा आगे बढ़ना चाहते हैं। इन कैमरों में ‘सीन इंटेलीजेंट ऑटो’ मोड दिया गया है जिससे सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली तस्वीरें आसानी से क्लिक की जा सकती हैं। इनमें स्टैंडर्ड शूटिंग मोड के साथ क्रिएटिव फिल्टर्स मोड भी दिया गया है जो बहुत ही काम का है।

इन कैमरों में शुरूआती फोटोग्राफी सीखने वालों के लिए फीचर गाइड भी दी गई है। इसके अलावा इनमें आसान शेयरिंग के लिए Wi-Fi भी दिया गया है। किएटिव फिल्टर्स के रूप में यूजर्स को सॉफ्ट फोकस, टॉय कैमरा, फिश-आई, मिनिएचर और ब्लैक एंड व्हाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। ग्राहकों को फोटो और वीडियो अपने फोन में शेयर करने के लिए कैनन कैमरा कनेक्ट ऐप एंड्रॉयड या आईओएस में डाउनलोड करना होता है।

इस एप में रिमोट शूटिंग और कैमरा सेटिंग एडजस्ट करने का भी फीचर है। इससे आप सेल्फी और ग्रुप ट्रायपॉड शॉट आसानी से ले सकते है। इनमें कैनन का DIGIC 4+ इमेज प्रोसेसर, फुल-HD (1920×1080) 30fps वीडियो शूटिंग, 9-प्वाइंट फेस-डिटेक्शन ऑटोफोकस, 3fps बर्स्ट शूटिंग मोड और 100-6400 ISO रेंज है। EOS 1500D में 3-इंच LCD स्क्रीन और EOS 3000D में 2.7 इंच की स्क्रीन दी गई है।

ये दोनों ही एंट्री लेवल कैमरे हैं जिनको मार्च के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी कीमत का भी खुलासा बिक्री के समय ही किया जाएगा। हालांकि पहले से मौजूद Canon EOS 1300D बॉडी की EF-S 18-55 IS II लेंस के साथ भारतीय मार्केट में कीमत 25,990 के करीब है। ऐसे में नए Canon EOS 1500D और Canon EOS 3000D की कीमत एंट्री लेवल होने की वजह से इनकी भी कीमत लगभग इतनी ही हो सकती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.