कैमरा

अब आई स्मार्टफोन को माइक्रोस्कोप में बदलने वाली 3D डिवाइस

2 Photos
Published: February 26, 2018 01:31:56 pm
1/2

माइक्रोस्कोप का साइज बड़ा होता है जिसको सभी जगह आसानी से नहीं ले जाया जा सकता। लेकिन अब माइक्रोस्कोप का 3डी वर्जन आ चुका है जिसको कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह यूजर्स स्मार्टफोन को ही माइक्रोस्कोप में बदल देगा और इसके कैमरे से काम करेगा। इस माइक्रोस्कॉप को ऑस्ट्रेलियन रिसर्चर ने इस बनाया है। इसको 3डी "clip-on" माइक्रोस्कोप नाम से लाया गया है। यह स्मार्टफोन को पूरी तरह से माइक्रोस्कोप में बदलने में सक्षम है। यह डिवाइस सूक्ष्म जीव, पशु-पौधे, कोशिकाओं, रक्त और कोशिकाओं दृश्य बनाने के लिए काफी शक्तिशाली है।

2/2

इस स्मार्टफोन माइक्रोस्कोप को दूर-दराज के इलाकों में आसानी से ले जाया जा सकता है। इस डिवाइस को किसी लाइट सोर्स की भी जरूरत नहीं पड़ती। यह स्मार्टफोन के कैमरे के फ्लैश से लाइट ले लेता है। इस फोन पर आधारित यह नया माइक्रोस्कोप एक सुधार है जो दूसरों से लाइट्स लेते हैं। इस डिवाइस को बनाने वालों का कहना है की हमने एक साधारण मोबाइल फोन माइक्रोस्कोप बनाया है जो लगभग सभी स्मार्टफोन कैमरों के साथ मौजूद लाइट का लाभ उठाता है। यह मोबाइल माइक्रोस्कोप उपयोग ऑनसाइट या दूरस्थ-क्षेत्र की निगरानी के लिए किया जा सकता है। यह एक सस्ता और पोर्टेबल उपकरण है। इस माइक्रोस्कोप डिवाइस का यूज पानी की सफाई, रोग का पता लगाने और ब्लड सेम्पल का विश्लेषण करने के लिए किया जा सकता है। इस तकनीक को विकासशील देशों में कारगर माना जा रहा है जहां बेहतरीन माइक्रोस्कोप नहीं हैं। हालांकि इससे पहले भी 2016 में इटली की कंपनी माइक्रो ऑप्टिक ने एक ऐसी डिवाइस बनाई थी जो फोन कैमरे को डिजिटल माइक्रोस्कोप में बदल सकती थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.