कारोबार

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी राहत, जानिए आज कितने रुपए लीटर बिक रहा

सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

नई दिल्लीAug 01, 2021 / 07:49 am

Shaitan Prajapat

petrol-diesel

Petrol-Diesel Price today on 1 August 2021. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (1 अगस्त, 2021) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। तेल के दामों में आज लगातार 15वें दिन राहत मिली है। आज भी देशभर के अलग-अलग पंपों पर पेट्रोल और डीजल पुराने रेट पर ही मिल रहा है। ईंधन की कीमतों में अंतिम बार 17 जुलाई को बढ़ोतरी हुई थी। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपए और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपए और डीजल 97.45 रुपए प्रति लीटर है।

जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव
महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो रविवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपए जबकि डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपए व डीजल की कीमत 97.45 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 94.39 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 93.02 रुपए प्रति लीटर है।

इस महीने पेट्रोल में 9 बार और डीजल में 5 बार हुई बढ़ोतरी
जुलाई के महीने में अब तक पेट्रोल की कीमत में 9 बार और डीजल में 5 बार बढ़ोतरी हुई है। एक दिन डीजल की कीमत में गिरावट भी आई है। इसके पहले मई और जून महीने में ईंधन की कीमतों में 16-16 दिन की बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आने वाली है।

ये भी पढ़ें: एक अगस्त से बदल जाएंगे एलपीजी, बैंकिंग और टैक्सेशन से जुड़े नियम, पड़ेगा आपकी जेब पर असर

 

शहर का नामपेट्रोल रुपए/लीटरडीजल रुपए/लीटर
दिल्ली101.8489.87
मुंबई107.8397.45
चेन्नई102.4994.39
कोलकाता102.0893.02
बेंगलुरु105.2595.26
लखनऊ98.6990.26
पटना104.5795.81
जयपुर108.7199.02
गुरुग्राम99.4690.47

इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल
अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर में है। रत्‍नागिरी, प्रभनीद, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चेन्‍नई, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा और लेह भी शामिल है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

ये भी पढ़ें: PNB ने ग्राहकों को दी खास सुविधा, एक ATM डेबिट कार्ड से निकालें तीन अकाउंट का पैसा


हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

Home / Business / Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी राहत, जानिए आज कितने रुपए लीटर बिक रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.