घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 69 लाख के पार

घरेलू उड़ानों ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 54 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन किया। वहीं, सालाना आधार पर सितंबर में हवाई यात्रियों की संख्या में 74 फीसदी की वृद्धि हुई। एयरलाइन कंपनियों ने सितंबर में लगभग 61,100 उड़ानें रवाना कीं, जबकि 2020 में इसी महीने में 39,628 रवाना हुई थीं।

<p>flight</p>
नई दिल्ली। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को कहा कि भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सितंबर में तीन फीसदी से बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई। अगस्त में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 67 लाख थी।
घरेलू उड़ानों ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 54 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन किया। वहीं, सालाना आधार पर सितंबर में हवाई यात्रियों की संख्या में 74 फीसदी की वृद्धि हुई। एयरलाइन कंपनियों ने सितंबर में लगभग 61,100 उड़ानें रवाना कीं, जबकि 2020 में इसी महीने में 39,628 रवाना हुई थीं।
यह भी पढ़ें

SBI दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन, AUDI और Mahindra की कारों पर बेहतरीन ऑफर

85 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान की अनुमति
नागर विमानन मंत्रालय ने महामारी की दूसरी लहर के कारण विमानन कंपनियों के लिए यात्रियों की उड़ान क्षमता को घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया। 12 अगस्त को इस क्षमता को बढ़ाकर 72.5 प्रतिशत कर दिया गया, जिससे 18 सितंबर से बढ़ाकर अगले आदेश तक 85 फीसदी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, 21 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

औसतन 113 यात्री हर फ्लाइट में
इक्रा के उपाध्यक्ष सुप्रियो बनर्जी ने कहा कि सितंबर 2021 में रोज लगभग 2100 फ्लाइट्स संचालित हुई। जबकि पिछले वर्ष सितंबर में विमानों का औसत दैनिक प्रस्थान मात्र 1,321 रहा था। अगस्त, 2021 में यह लगभग 1,900 से अधिक था। सितंबर के हर फ्लाइट में औसत यात्रियों की संख्ता 113 थी, जबकि अगस्त, 2021 में प्रति उड़ान औसतन 117 यात्रियों ने सफर किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.