कॉर्पोरेट वर्ल्ड

उद्योगपति आकाश कुमार ने बर्थडे के दिन किया तीन नए स्‍टार्टअप का ऐलान, कुछ इस तरह से करेंगे काम

एश-ए-कॉमर्स के तहत विभिन्न तरह के उत्पादों के विक्रय का काम किया जाता है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, घरेलू जरूरत की चीजें, किराना और लाइफस्टाइल से जुड़े उत्पाद शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर बींग हंग्री रेस्टोरेंट के तहत रेस्तराओं की एक श्रृंखला है।

नई दिल्लीAug 24, 2021 / 05:59 am

Dhirendra

Industrialist Akash kumar announced 3 new startups on his birthday

हाल ही में उद्योगपति आकाश कुमार ने अपने जन्मदिन को अनूठे अंदाज में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपने तीन नए स्‍टार्टअप उपक्रमों एएनएन मीडया, बींग हंग्री और एश-ए-कॉमर्स की घोषणा की। उनके जन्मदिन का सबसे खास पहलू रहा, बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान की मौजूदगी।

इस मौके पर आकाश कुमार ने कहा कि मेरे लिए यह एक खास दिन है क्योंकि आज ही मैंने तीन नए स्टार्टअप की घोषणा की है। हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और जल्दी ही कई और उपक्रमों में भी हमारी मौजूदगी दिखाई देगी। आकाश कुमार के अन्य उपक्रमों में बींग म्यूजिक (बींग म्यूजिकल रिकॉड‌र्स), बींग हार्ट फाउंडेशन नाम का एनजीओ के साथ-साथ लॉगीशिल्ड नाम की सॉफ्टंवेयर कंपनी भी शामिल है।

एश-ए-कॉमर्स के तहत विभिन्न तरह के उत्पादों के विक्रय का काम किया जाता है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, घरेलू जरूरत की चीजें, किराना और लाइफस्टाइल से जुड़े उत्पाद शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर बींग हंग्री रेस्टोरेंट के तहत रेस्तराओं की एक श्रृंखला है। एएनएन मीडया एक डिजिटल न्यूज चैनल और वीडियो न्यूज एप है, जहां वीडियो सेंट्रिक मोबाइल एप और वेब पोर्टल के माध्यम से लगातार खबरें और सूचनाओं की सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

इश्कजादे, बेगम जान और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 14 फेरे जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं गौहर ने बॉलीवुड में अपने उम्दा काम से एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने आकाश की सफलता पर उन्हें बधाई दी और केक कटिंग समारोह में भी साथ रहीं। इस मौके पर लोकप्रिय गायक दीप मनी भी वहां मौजूद रहे, जबकि वॉयस ऑफ दिल्ली गौरव कुमार ने भी पूरे समारोह की रौनक बढ़ाई।

Home / Business / Corporate / उद्योगपति आकाश कुमार ने बर्थडे के दिन किया तीन नए स्‍टार्टअप का ऐलान, कुछ इस तरह से करेंगे काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.