SBI के बाद ICICI की ग्राहकों को झटका देने की तैयारी, 01 अगस्त से देना होगा ज्यादा चार्ज

 
निजी क्षेत्र के बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने भी कैश ट्रांजेक्शन नियमों में बदलाव करने का बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत ICICI बैंक के खाताधारकों को 01 अगस्त 2021 से अपने कैश ट्रांजेक्शन पर ज्यादा चार्ज देना होगा।

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) के बाद ICICI बैंक की 01 अगस्त 2021 से अपने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी है। आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम या डायरेक्ट कैश निकासी पर चार्ज ज्यादा हो जाएगा। यानि बैंक के एटीएम से पैसा निकालना और कैश निकालना महंगा होने वाला है। इसके अलावा चेकबुक के नियमों में भी बदलाव होने वाला है।
अभी तक ICICI की ओर से अपने ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सर्विस दी जाती है। 4 बार पैसा निकालने के बाद आपको चार्ज देना होगा। SBI बैंक ने 1 जुलाई से ऐसे ही नियमों में बदलाव कर चुका है।

यह भी पढ़ें

कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे कमाएं लाखों रुपए

यह भी पढ़ें

Post Office की ये योजना पैसा कर देती है डबल, 1000 रुपए से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत

ये हैं आईसीआईसीआई के नए नियम

– 01 अगस्त 2021 से ICICI Bank के ग्राहकों अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपए प्रति दिन निकाल सकते हैं।

– इससे ज्यादा होने पर 5 रुपए प्रति 1,000 पर देना होगा।
– होम ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच से प्रतिदिन 25,000 रुपए तक कैश निकालने पर पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

– लिमिट ज्यादा निकालने पर प्रति 1000 रुपए पर 5 रुपए देना होगा।
– 25 पेज की चेकबुक फ्री होगी।

– इसके बाद में आपको 20 रुपए प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए देना होगा।

ATM इंटरचेंज ट्रांजेक्शन

– एक महीने में 6 मेट्रो लोकेशन पर पहले 3 ट्रांजेक्शन फ्री होंगे।
– बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ATM इंटरचेंज ट्रांजेक्शन पर भी चार्ज लगेगा।

– एक महीने में अन्य सभी स्थानों पर पहले 5 लेनदेन मुफ्त होंगे।

– 20 रुपए प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपए प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन।
यह भी पढ़ें

500 रुपए में खुलवाएं डाकघर बचत खाता, मिलेगा हाई रिटर्न और 7000 की टैक्स छूट

यह भी पढ़ें

सिर्फ 55 रुपए में मिलेगी 36 हजार रुपए की पेंशन, यहां से कराएं पंजीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.