Aadhaar Card Update: रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर के बिना ऐसे डाउनलोड करें अपना आधार

समय-समय पर आसार में कई तरह के बदलाव भी कराने पड़ते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन सर्विस उपलब्‍ध है। कई लोग ऐसे हैं जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, ऐसे में अगर उनका आधार कही गुम हो जाए, तो बड़ी ही परेशानी वाली बात होती है

<p>Aadhaar Card Update</p>

Aadhaar Card Update : आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जो एक औसत भारतीय नागरिक के पास होना चाहिए। बैंक खातों से लेकर वाहन पंजीकरण से लेकर गृह ऋण तक यह पूरी तरह से सिस्टम में एकीकृत है। यही कारण है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आधार का एक्सेस होना बहुत जरूरी है। आधार जारी करने वाले प्राधिकरण, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को कार्डधारकों और नागरिकों को पंजीकृत फोन नंबर की आवश्यकता होती है जो इसे डाउनलोड करने के लिए आधार से जुड़े होते हैं।

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करना आसान
समय-समय पर आसार में कई तरह के बदलाव भी कराने पड़ते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन सर्विस उपलब्‍ध है। कई लोग ऐसे हैं जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड (Link Aadhaar Card With Mobile) से लिंक नहीं है, ऐसे में अगर उनका आधार कही गुम हो जाए, तो बड़ी ही परेशानी वाली बात होती है। यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा दी है, जिसमें बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है।

यह भी पढ़ें

UIDAI Card : बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी ये सेवाएं



ऐसे डाउनलोड करें बिना मोबाइल नंबर के आधार :—
— सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज से ‘माई आधार’ विकल्प चुनें। आप इसे पृष्ठ के ऊपरी दाएं कोने में स्थित ड्रॉप-डाउन मेनू में पा सकते हैं।
— एक बार जब आप ‘माई आधार’ अनुभाग पर पुनर्निर्देशित हो जाते हैं, तो स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपको अपना 12-अंकीय आधार नंबर या अपना 16-अंकीय वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) दर्ज करना होगा। जिसका उपयोग आपके आधार कार्ड नंबर के स्थान पर किया जा सकता है।
— एक बार जब आप उस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, तो आपको सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा।
— अब आपको ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें

Aadhaar Card: अपने वॉलेट में फिट होने वाले एटीएम जैसे आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें



— फिर आपको अपना वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
— इसके बाद आपको ‘Send OTP’ कहने वाले प्रॉम्प्ट पर क्लिक करना होगा।
— ‘नियम और शर्त’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें और अंत में, ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
— अब आपको ‘भुगतान करें’ विकल्प का चयन करना होगा।
— इसके बाद अपने ई-आधार का पीडीएफ डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें

Aadhaar Card Update : 10 मिनट में तुरंत प्राप्त करें ई-आधार, जानिए डाउनलोड करने का तारीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.