15 दिन में ढाई गुना बढ़ी संक्रमण दर, लग्नाचा बस्ता प्रतिबंध

कोरोना की तेज रफ्तार- पिछले साल मई में 305 संक्रमितों पर थी घबराहट, इस बार 16 दिन में 378- 1 अप्रैल को थी 3.7 दर 16 को हो गई 5.77- 28 फिर नए मरीज मिले, 11 नेपानगर के- ये राहत भी 1779 में से 1522 स्वस्थ्य भी हुए

<p>Trans pass increased by two and a half times in 15 days, Lagnacha baga</p>

प्रशासन ने यह लिए निर्णय
लग्नाचा बस्ता प्रथा पर प्रतिबंध
एसडीएम नेपानगर ने लग्नाचा बस्ता प्रथा पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया। आदेश में लिखा की सामाजिक परंपरा के रूप में विवाह के लिए लग्नाचा बस्ता कार्यक्रम होता है। जिसमें वर-वधु के लिए सामूहिक रूप से कपड़े खरीदे जाते हैं। जिससे भीड़ लगती है। संपूर्ण बुरहानपुर जिले में यह प्रतिबंध रहेगा।

बुरहानुर. कोरोना के बिगड़ते हालात लोगों में चिंता पैदा कर रहे हैं। पिछले साल मई में 305 मरीज मिलने पर पूरे माह का कफ्र्यू रहा था, इस साल हालात और अलग है। 16 दिन में 378 मरीज मिल चुके हैं। याने 15 दिन में कोरोना की रफ्तार तेज बढ़ी है। 1 अप्रैल को 3.3 की दर थी, जो बढ़कर 5.77 तक पहुंच गई।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने सात दिन का कोरोना कफ्र्यू भी लगा दिया है। लेकिन जो आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है, उसका प्रमुख कारण महाराष्ट्र से इसकी शुरुआत होना है। मार्च माह में जो कांटेक्ट हिस्ट्री सामने उसमें अधिकर महाराष्ट्र से संक्रमण मिलना बताया। इसके बाद बुरहानपुर में हालात कम्यूनिटी स्प्रेड के हो गए। अब पता नहीं चल पा रहा है कि कोरोना का संक्रमण कहा से मिला।
अस्पताल में संसाधनों की उपलब्धता
60 बेड की उपलब्धता
10 बेड आईसीयू के
बी-150-डी-49 ऑक्सीजन सीलेंडर
प्रशासन ने यह लिए निर्णय
लग्नाचा बस्ता प्रथा पर प्रतिबंध
एसडीएम नेपानगर ने लग्नाचा बस्ता प्रथा पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया। आदेश में लिखा की सामाजिक परंपरा के रूप में विवाह के लिए लग्नाचा बस्ता कार्यक्रम होता है। जिसमें वर-वधु के लिए सामूहिक रूप से कपड़े खरीदे जाते हैं। जिससे भीड़ लगती है। संपूर्ण बुरहानपुर जिले में यह प्रतिबंध रहेगा।
औद्योगिक प्रायोजन में लगने वाले ऑक्सीजन प्रतिबंधित
अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने आदेश जारी किए हैं कि संपूर्ण बुरहानपुर जिले में औद्योगिक प्रयोजन के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थिति में शर्तों के साथ छूट दी जाएगी।

दिनांक सेंपल संक्रमित दर
01 अप्रैल 640 21 3.3
02 अप्रैल 480 22 4.6
03 अप्रैल 440 19 4.3
04 अप्रैल 525 19 3.6
05 अप्रैल 750 28 3.7
06 अप्रैल 750 14 1.9
07 अप्रैल 758 16 2.1
08 अप्रैल 713 24 3.4
09 अप्रैल 800 28 3.5
10 अप्रैल 607 28 4.6
11 अप्रैल 350 17 4.9
12 अप्रैल 586 29 4.9
13 अप्रैल 566 27 4.8
14 अप्रैल 607 29 4.77
15 अप्रैल 607 29 4.77
16 अप्रैल 485 28 5.77

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.