बुरहानपुर

मंत्रालय में बैठकर गरीबों का दर्द नहीं समझा जा सकता, इसलिए जनता के बीच रहना जरूरी

– खटिया पर बैठकर ग्रामीणों से की चर्चा

बुरहानपुरOct 24, 2021 / 09:15 am

Amiruddin Ahmad

The pain of the poor cannot be understood by sitting in the ministry, so it is necessary to live among the public.

बुरहानपुर. चुनावी दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ग्राम बहादरपुर में रात्रि विश्राम किया। सीएम से मिलने के लिए सुबह से ही घर के बाहर ग्रामीणों की चहल-पहल देखने को मिली। घर के आंगन में खटिया पर बैठकर आम लोगों की तरह चाय पीते हुए सीएम ने ग्रामीणों से चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था के चलते घर के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
सीएम शिवराजङ्क्षसह चौहान ने कहा कि मंत्रालय के लग्जरी ऑफिस में बैठकर जनता का दर्द नहीं समझा सकता, इसलिए जनता के बीच जाना होगा। जनता के बीच जाएंगे तो नइ योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। यही तो व्यवस्था है, जब तक के हम गरीबों के बीच में जाएगी नहीं तो उनको मिलने वाली योजनाओं की जानकारी कैसे मिलेगी। मैं जिस परिवार में रात्रि विश्राम के लिए रूका वह बैंडबाजा बजाने वाले घर है। बैंडबाजे वालों की भी चिंता करते है। कोरोना की महामारी जैसे कम हो रही है उसी तरह व्यवस्थाएं भी जुटाइ जा रही है।

Home / Burhanpur / मंत्रालय में बैठकर गरीबों का दर्द नहीं समझा जा सकता, इसलिए जनता के बीच रहना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.