एस-मार्ट पर खाद्य विभाग की कार्रवाइ, चकली, रोस्टेड काजू के लिए सैंपल

– खाद्य सामग्रियों की जांच

<p>Food department action on S-mart, sample for chakli, roasted cashew</p>
बुरहानपुर. दीपावली के चलते खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम को लेकर खाद्य विभाग ने कार्रवाइ शुरू कर दी है।मंगलवार को शनवारा रोडगोटिया पीर स्थित एस-मार्ट सुपर बाजार में खाद्य पदार्थाे की जांच कर चकली और रोस्टेड काजू के सैंपल लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश डावर दोपहर 3 बजे जांच के लिए पहुंचे। सुपर बाजार में दाल, चावल सहित विभिन्न कंपनियों द्वारा पैक की गई खाद्य सामग्री की जांच कर एक्सपायरी डेट चेक की गई।मसाले अलग पैकेट में मिलने पर कारण पूछा तो संचालक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के अनुसार अलग.अलग रेट के पैकेट तैयार करने की बात कही गई। चकली और रोस्टेड काजू के 4-4 पैकेट को जंाच के लिए उठाया कर मौके पर कागजी कार्रवाइ कर जांच के लिए सैंपल लिए गए। रिपोर्ट अमानक मिलने पर आगे की कार्रवाइ होगी।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाइ
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के चलते खाद्य पदार्थाे की जांच लगातार जारी रहेगी।बुधवार को भी बाजार क्षेत्र की दुकानों पर कार्रवाइ कर सैंपल लिए जाएंगे।त्योहारों के समय खाद्य पदार्थे में मिलावट की संभावना बढ़ जाती है। त्योहारों के चलते खाद्य पदार्थे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएंगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.