बुरहानपुर

प्रिंटर मशीन खराब होने से नहीं निकली ई. पर्ची, मरीज हुए परेशान

– हंगामा

बुरहानपुरAug 04, 2021 / 11:04 pm

Amiruddin Ahmad

E. slip did not come out due to printer machine failure, patients got upset

बुरहानपुर. जिला अस्पताल ओपीडी केंद्र पर एक प्रिंटर मशीन खराब होने से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को मैनुअल सिस्टम से पर्ची बनाकर दी गई, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने मैनुअल पर्ची देखकर इलाज करने से इंकार कर दिया तो मरीजों ने काउंटर पर पहुंच कर हंगामा किया।
दरअसल अस्पताल में ऑनलाइन पोर्टल से मरीजों की ई पर्ची जारी होती है, लेकिन दो दिनों से ओपीडी केंद्र पर लगे कंप्यूटर सिस्टम का प्रिंटर खराब होने से ई पर्ची नहीं निकली। सोमवार और मंगलवार को मरीजों की भीड़ अधिक होने से काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारियों ने मरीजों का नाम लिखकर मैनुअल पर्ची देना शुरू कर दी, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने पर्ची पर दवाइयां लिखने से इंकार कर दिया। मरीज दिनभर अस्पताल में ही ओपीडी काउंटर और डॉक्टर के पास पहुंच कर परेशान नजर आए। ई पर्चीके लिए एक ही काउंटर होने से यहां पर मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली। कंप्यूटर सिस्टम बंद होने से ई पर्ची के लिए लंबी कतार होने से काफी परेशान होना पड़ता।

Home / Burhanpur / प्रिंटर मशीन खराब होने से नहीं निकली ई. पर्ची, मरीज हुए परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.