रामनवमी पर उत्साह के साथ किया रक्तदान

क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति जिला बूंदी की ओर से शनिवार को राम नवमी पर भगवान राम की शोभायात्रा निरस्त कर बूंदी में सिलोर रोड स्थित कुमावत धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

<p>रामनवमी पर उत्साह के साथ किया रक्तदान</p>

रामनवमी पर उत्साह के साथ किया रक्तदान
बड़ानयागांव. क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति जिला बूंदी की ओर से शनिवार को राम नवमी पर भगवान राम की शोभायात्रा निरस्त कर बूंदी में सिलोर रोड स्थित कुमावत धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 101 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम में बूंदी विधायक अशोक डोगरा, भाजपा नेता रुपेश शर्मा पहुंचे। इस मौके पर समिति ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा व चर्मेश शर्मा, समिति के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल कुमावत, उपाध्यक्ष बंसी लाल कुमावत, महामंत्री रघुनाथ कुमावत, कोषाध्यक्ष सरपंच मुकेश कुमावत, संरक्षक महावीर कुमावतख् कुंडला इकाई अध्यक्ष मनोज कुमावत, बोरखेड़ा इकाई अध्यक्ष मदनलाल कुमावत, गिर्राज कुमावत आदि मौजूद रहे।

 


संस्कृत स्कूल में लगाए छायादार व फलदार पौधे
बूंदी. शहर के देवपुरा स्थित संस्कृत विद्यालय में पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर शनिवार को रोटरी क्लब की ओर से पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब की ओर से स्कूल परिसर में 11 फलदार, छायादार व औषधीयुक्त पौधे लगाए गए। क्लब अध्यक्ष हाशम भाई ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के चलते पल्स पोलियो दिवस नहीं मनाया। इस दौरान क्लब सचिव जितेंद्र छाबड़ा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर महेश पाटौदी, लक्ष्मीचंद गुुप्ता, मनीष मेवाड़ा, धु्रव व्यास, सिद्धार्थ माथुर मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.