नहीं मिल रहा सरकारी योजना का लाभ

सरकार की गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है। अनदेखी के कारण गरीब परिवारों को कई बार आवेदन करने पर भी उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

<p>नहीं मिल रहा सरकारी योजना का लाभ</p>

नहीं मिल रहा सरकारी योजना का लाभ
भण्डेड़ा. सरकार की गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है। अनदेखी के कारण गरीब परिवारों को कई बार आवेदन करने पर भी उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला बूंदी जिले की सादेड़ा ग्राम पंचायत में आने वाला मुण्डली गांव में सामने आया है। यहां एक परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। परिवार के मुखिया रामलाल गुर्जर का कहना है कि हर वर्ष ग्राम पंचायत में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कराते हैं, लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है। अभी भी कच्चे मिट्टी के बने जर्जर घर में परिवार गुजर-बसर कर रहा है। उसका कहना है कि परिवार में उसके साथ दो पुत्र रहते हैंं। तीस साल से यहीं रह रहे हैं। एक बीघा जमीन है, जिससे गुजारा मुश्किल से चलता है। कई बार आवेदन करने के बाद भी आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.