एलएचवी को किया याद, सभा में दी श्रद्धांजलि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कॉपरेन ब्लॉक में एलएचवी के पद पर कार्यरत कोविड फायटर नर्स की कोटा ले जाते समय मृत्यु होने पर उनके सम्मान में यहां सामान्य चिकित्सालय की नर्सेज की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गई।

<p>एलएचवी को किया याद, सभा में दी श्रद्धांजलि</p>

एलएचवी को किया याद, सभा में दी श्रद्धांजलि
बूंदी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कॉपरेन ब्लॉक में एलएचवी के पद पर कार्यरत कोविड फायटर नर्स की कोटा ले जाते समय मृत्यु होने पर उनके सम्मान में यहां सामान्य चिकित्सालय की नर्सेज की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें वक्ताओं ने राधामणि के साथ बिताए समय को साझा किया। श्रद्धांजलि सभा में नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण मीणा, अमर सिंह यादव, अब्दुल रहमान, राजनारायण माथुर, अब्दुल सलाम, दलजीत मीणा, राजेश मीणा, ममता अजमेरा आदि मौजूद रहे। संचालन अनीस अहमद ने किया। इधर, एलएचवी राधामणि की मौत पर एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान ने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासा में 2 मिनट का मौन रखा। इस मौके पर डॉ.राम मनोहर कुशवाह, एलएचवी सुशमा, संघ की प्रदेश महामंत्री एएनएम नफीसा बानो, उर्मिला सिंह, संजू यादव आदि मौजूद थी।
कापरेन. कस्बे के अस्पताल में एलएचवी के पद पर कार्यरत महिला कर्मी राधामणी के आकस्मिक निधन पर अस्पताल कर्मियों में शोक की लहर रही। शनिवार को चिकित्सालय स्टाफ ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत महिला चिकित्साकर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की। एलएचवी राधामणी अस्पताल में 20 वर्षों से कार्यरत थी। उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजेश मीणा, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश मीणा, डॉ. ब्रजसुन्दर मीणा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू वर्मा, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. टीना मीणा, लेब टेक्नीशियन ओमप्रकाश शर्मा, प्रमोद मीणा, विजयकुमार, पिंकू मीणा, फार्मासिस्ट महावीर मीणा, जुनेद अख्तर, बलराम सेन, गौरव सिंह राजावत ,युवराज सिंह हाड़ा आदि शामिल रहे ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.