आधा घंटा बंद रही तुलाई

कुवांरती कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं की नीलामी के बाद हम्मालों ने गेहूं तुलाई का कार्य आधा घंटा बंद कर लगातार मंडी में हो रही चोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

<p>आधा घंटा बंद रही तुलाई</p>

आधा घंटा बंद रही तुलाई
मंडी में हो रही लगातार चोरी के विरोध में हम्मालों ने बन्द किया तुलाई कार्य
रामगंजबालाजी. कुवांरती कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं की नीलामी के बाद हम्मालों ने गेहूं तुलाई का कार्य आधा घंटा बंद कर लगातार मंडी में हो रही चोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार मंडी में रामलाल राजेश कुमार की फर्म का माल प्लेटफार्म 5 पर रखा हुआ था। वहां से मंडी में कार्यरत नल फिटिंग का कार्य करने वाला हेमराज एक कट्टा मक्का का चुरा ले गया। जिसे बाद में मंडी के लोगों ने पकड़ लिया। वहीं फर्म के मालिक ने सदर थाना पुलिस को मक्का चुराने वाले चोर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। हालांकि यह मंडी में पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व 15 अक्टूबर को गणेशजी की दानपेटी को तोडक़र अज्ञात चोर उसमें रखी नकदी चुरा ले गए थे। हम्माल अध्यक्ष रमेश चंद, पूर्व अध्यक्ष राधा किशन गुर्जर ने बताया कि मंडी में गणेशजी स्थित दानपेटी को अज्ञात चोरों ने नकदी चुराकर ले जाने के बाद सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन कुछ नहीं हो सका। सुव्यवस्थित रहा मंडी कारोबार हालांकि मंडी में मक्का समेटने के बाद मंडी के कई प्लेटफार्म खाली हो जाने से यहां मंडी माल बेचने वाले वाले किसानों को आसानी रही।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.