बदायूं में एक और युवक में मिला कोरोना संक्रमण, संख्या बढ़ कर हुई पांच

जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या पांच हो गई है।

<p>बदायूं में एक और युवक में मिला कोरोना संक्रमण, संख्या बढ़ कर हुई पांच</p>
बदायूं। सहसवान इलाके से मिले एक और युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। देर रात आई रिपोर्ट में मुंबई का रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या पांच हो गई है। वहीँ शहर के जालंधरी सराय से कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।
दोबारा भेजा सैम्पल
पुलिस ने एक अप्रैल को सहसवान इलाके में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमे 31 लोग बाहरी मिले थे। जिसमे महाराष्ट्र के 6, बुलंदशहर के 15, आंध्रप्रदेश के पांच और तेलंगाना की पांच महिलाएं शामिल थी। सभी के सैम्पल लेकर इन्हे क्वारेंटीन किया गया था। जिसमे मुमबई के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद एक बार फिर इन लोगों के सैम्पल 14 अप्रैल को भेजे गए थे जिसमे गुरूवार की रात आई रिपोर्ट में एक और युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जालंधरी सराय किया सील

वहीँ शहर के जालंधरी सराय से कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। इसके साथ ही 41 जगह पर बैरियर लगाकर नाकेबंदी की गई है। जगह जगह पर पुलिस तैनात की गई है और इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.