न्यासा के सीक्रेट बॉयफ्रेंड पर बोलीं मां काजोल- अजय देवगन को पता चला तो फिर वह…

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर काफी सजग रहती है फिर बात न्यासा की हो तो उनका रिएक्शन काफी अलग रहता है। काजोल से एक शो में न्यासा के सीक्रेट बॉयफ्रेंड के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने दिया ऐसा जवाब..
 
 

<p>Kajol reaction if she found secret boyfriend of Nysa</p>

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्मी पर्दे पर जितने शांत और शालीन लगते है उतने ही रियल लाइफ में वे अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव है। खासकर वो न्यासा को लेकर काफी सजग रहते है इस बात का खुलासा खुद काजोल ने एक शो के दौरान किया था जब एक्ट्रेस से उनकी बेटी न्यासा के सीक्रेट बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा गया। तब काजोल ने बेटी के सीक्रेट बॉयफ्रेंडको लेकर दिया था ऐसा जवाब-

‘अजय देवगन उस लड़के का स्वागत एक शॉटगन से करेंगे’
दरअसल, हाल ही काजोल ‘फिट अप विद द स्टार्स’ शो के ताजा एपिसोड में नजर आईं। इस शो में काजोल से पूछा गया कि वे कैसे रिएक्ट करेंगी, अगर उनकी बेटी न्यासा का कोई सीक्रेट बॉयफ्रेंड हो? वैसे काजोल को यह सवाल खास पसंद नहीं आया, लेकिन मजाकिया अंदाज में जवाब जरूर दिया। एक्ट्रेस ने पति अजय देवगन का नाम लेते हुए कहा कि अजय देवगन उस लड़के का स्वागत एक शॉटगन से करेंगे। एक्र्टेस के शब्दों में,’अजय देवगन दरवाजे पर एक सुंदर शॉटगन के साथ खड़े मिलेंगे।’

यह भी पढ़ें

Shah Rukh Khan के बेटे संग अगर बेटी भाग गई तो क्या करोगी? काजोल ने दिया मजेदार जवाब

गौरतलब है कि इससे पहले भी काजोल को इसी तरह का सवाल पूछा जा चुका है। करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में काजोल ने बताया था कि कैसे अजय देवगन अपने बच्चों को लेकर चिंतित रहते हैं। एक्र्टेस ने कहा कि जब तक न्यासा सुरक्षित घर नहीं आ जाती, अजय आराम से नहीं बैठते हैं। वह बेटी से यह भी पूछते हैं कि वह कहां जा रही और घर वापस कब लौटेगी। इसी तरह वह अपने बेटे युग को लेकर भी चिंतित रहते हैं।

यह भी पढ़ें

काजोल की बेटी न्यासा की तस्वीरें हुईं सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है इसके पीछे की वजह!

बेटी के बड़े होने पर काजोल ने कहा-परीक्षा अच्छे से पास कर ली
बता दें कि हाल ही न्यासा ने अपना 18वां जन्मदिन मनाया है। बेटी के बर्थडे पर काजोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा,’जब तुम्हारा जन्म हुआ, तब मैं बहुत नर्वस थी। ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा एक्जाम था और पूरे साल मुझे सब तरह के डर लगते रहे। जब तुम 10 साल की हुईं, तब मुझे लगा कि मैं थोड़े समय के लिए टीचर थी। हालांकि ज्यादातर समय स्टूडेंट की तरह चीजों को नए तरीके से करना सीखती रहती थी। अब हम आज यहां हैं और मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं कि मैंने अच्छे से परीक्षा पास कर ली। तुम आज वैसी हो जैसा हम कहते हैं कि महिलाओं को ऐसा होना चाहिए। इसलिए किसी के लिए अपनी चमक कम मत करना। मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम्हारे पास टूल्स हैं इसलिए अपनी ताकत का अच्छे के लिए इस्तेमाल करना।’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.