ऋतिक और आलिया को ऑस्कर अवॉर्ड की सदस्यता, जानें इससे पहले किन भारतीय सेलेब्स को मिला ऐसा मौका

ऑस्कर अवॉर्ड ( oscar awards ) के सदस्यों की सूची में हर साल भारतीय कलाकारों ( Indian Stars ) को शामिल किया जाता रहा है। पिछले साल निर्देशक अनुराग कश्यप, ( Anurag Kahsyap ) जोया अख्तर ( Zoya Akhtar ) और अभिनेता अनुपम खेर ( Anupam Kher ) समेत कुछ और हस्तियों को सदस्य बनाया गया था।

<p>ऋतिक और आलिया को ऑस्कर अवॉर्ड की सदस्यता, जानें इससे पहले किन भारतीय सेलेब्स को मिला ऐसा मौका</p>

मुंबई। अपनी फिल्मों से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरने वाले ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) को इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड ( Oscar Awards ) की सदस्यता दी गई है। दोनों को इन अवॉर्ड के लिए वोटिंग का अधिकार मिलेगा। एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्र्स एंड साइंसेज ने बुधवार को अवॉर्ड के लिए 819 सदस्यों की सूची जारी की। इसमें ऋतिक और आलिया के अलावा डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार निशथा जैन, अमित मधेशिया, डिजाइनर नीता लूला, कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत, विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर विशाल आनंद और संदीप कमल शामिल हैं। अपनी कई हस्तियों को इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए जाने पर बॉलीवुड में हर्ष का माहौल है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला चल रहा है। सूची के लिए दुनियाभर से जो हस्तियां चुनी गई हैं, उनमें इस साल ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में धूम मचाने वाली दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पेरासाइट’ के कई कलाकार शामिल हैं।

एकेडेमी ने किया खास जिक्र
एकेडेमी ने ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट के सिनेमा में योगदान का विशेष जिक्र किया। ऋतिक रोशन की ‘जोधा अकबर’ और ‘सुपर 30’, जबकि आलिया की ‘गली बॉय’ और ‘राजी’ का हवाला देते हुए कहा गया कि इन कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। गौरतलब है कि ‘गली बॉय’ ने इस बार विदेशी फिल्म वर्ग के लिए ऑस्कर में दावेदारी पेश की थी, लेकिन इसे नामांकन तक हासिल नहीं हुआ था।

इस बार घटी है संख्या
ऑस्कर अवॉर्ड के लिए जारी सदस्यों की सूची में जिन प्रमुख हस्तियों को जगह मिली है, उनमें जैजी बीट्स (जोकर), चोई वू शिक (पेरासाइट), डेविड गेसी (इंटरसेटलर), उडो कीर (शैडो ऑफ द वेम्पायर), नताशा लियॉन (हनी बॉय), जेम्स सैटो (बिग आइज) और टिम मैक्ग्रॉ (द ब्लाइंड साइड) शामिल हैं। पिछले दो साल के मुकाबले इस साल की सूची में सदस्यों की संख्या घटी है। 2018 की सूची में 928, जबकि 2019 की सूची में 842 सदस्य थे। इस बार 49 फीसदी सदस्य 68 देशों से हैं, जबकि 45 फीसदी सदस्य महिलाएं हैं।

भारतीय कलाकारों का जलवा
ऑस्कर अवॉर्ड के सदस्यों की सूची में हर साल भारतीय कलाकारों को शामिल किया जाता रहा है। पिछले साल निर्देशक अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और अभिनेता अनुपम खेर समेत कुछ और हस्तियों को सदस्य बनाया गया था। इसी तरह 2018 में नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, तब्बू, शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा, सौमित्र चटर्जी समेत करीब 20 हस्तियों को सदस्यता दी गई थी।

यह होगी जिम्मेदारी
ऐकेडमी चुने गए सदस्यों को फिल्मों के अलग-अलग वर्गों के अवलोकन की जिम्मेदारी सौंपेगी और उनकी राय दर्ज करेगी। कोरोना महामारी के कारण अगले साल का ऑस्कर अवॉर्ड समारोह फरवरी के बदले अप्रेल में होगा। इस बार फिल्मों की प्रविष्टियां देर से मिलने के आसार हैं, क्योंकि दुनियाभर में सिनेमाघर बंद होने से फिल्मों का प्रदर्शन ठप पड़ा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.