बधाई दो: ऋषिकेश मेरे लिए हमेशा सौभाग्य लेकर आया है-भूमि पेडणेकर

‘बधाई दो’ का देहरादून शिड्यूल पूरा करने के बाद अब टीम ऋषिकेश में शूटिंग के लिए रवाना हुई है। यहां शूटिंग को लेकर भूमि पेडणेकर खासी उत्साहित हूं क्योंकि उन्हें लगता है यह शहर उनके लिए परम सौभाग्य लेकर आया है।

<p>बधाई दो: ऋषिकेश मेरे लिए हमेशा सौभाग्य लेकर आया है-भूमि पेडणेकर,बधाई दो: ऋषिकेश मेरे लिए हमेशा सौभाग्य लेकर आया है-भूमि पेडणेकर</p>
यंग बॉलीवुड स्टार भूमि पेडणेकर (Bollywood Actress Bhumi Pednekar) अपनी अगली फिल्म ‘बधाई दो’ (Movie Badhayi Do) का देहरादून वाला शिड्यूल समाप्त करके ऋषिकेश के लिए रवाना हो रही हैं। ऋषिकेश में शूटिंग करने को लेकर वह रोमांचित हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह शहर उनके लिए परम सौभाग्य लेकर आया था। भूमि खुलासा करती हैं, ‘ऋषिकेश का मेरे दिल में विशेष स्थान है। यह मेरे लिए बेहद लकी साबित हुआ है। मैंने इस खूबसूरत जगह पर अपनी डेब्यू फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ (Dum Laga Ke Haisha) के लिए शूटिंग की थी। उसके बाद ‘शुभ मंगल सावधान’ (Shubh Mangal Savdhan) के लिए भी यहीं शूटिंग की। ये दोनों फिल्में बहुत बड़ी हिट रहीं। अब मैं ‘बधाई दो’ के लिए ऋषिकेश में एक बार फिर शूटिंग करने जा रही हूं। मुझे यकीन है कि यह शहर तीसरी बार भी मेरा लकी चार्म बनेगा।’

ऋषिकेश से हमेशा मिला फैंस का प्यार
इस वर्सेटाइल एक्ट्रेस का मानना है कि ऋषिकेश की यात्रा उनके मन में ढेर सारा नॉस्टैल्जिया पैदा करेगी। भूमि कहती हैं,’मैं इस शहर की फिजा में घुल जाने को लेकर वाकई रोमांचित हूं, क्योंकि इस शहर से मेरी ढेरों यादें बावस्ता हैं। मैं जब भी ऋषिकेश गई हूं, यहां के लोगों ने हमेशा मुझे ढेर सारा प्यार दिया है। एक बार फिर मैं उनकी गर्मजोशी से भरी मेजबानी की उम्मीद कर रही हूं। एक अरसा गुजर चुका है। मैं ऋषिकेश लौटने और पुरानी यादों को ताजा करने, वही प्यार हासिल करने तथा शहर के बेमिसाल लोकल फूड का मजा लेने के लिए बेताब हूं।’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.