बॉडी एंड सॉल

तुलसी की पत्ती का एेसे करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

एंटीऑक्सीडेंट्स का स्त्रोत तुलसी के पत्ते और बीज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। जानें कैसे-

जयपुरMay 31, 2020 / 10:29 pm

विकास गुप्ता

Use basil leaf like this

एंटीऑक्सीडेंट्स का स्त्रोत तुलसी के पत्ते और बीज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। जानें कैसे-

हर में घर की वैद्य तुलसी हर तरह से सेहत के लिए अच्छी होती है। औषधीय गुणों व एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर तुलसी के पत्तों को मौसमी रोगों से बचाव के लिए रोजाना खाने या उबालकर बनाए गए काढ़े को पीने की सलाह देते हैं। लेकिन आयुर्वेद के अनुसार तुलसी के पत्ते तासीर में काफी गर्म होते हैं जिन्हें उबालना नहीं चाहिए। गर्म मौसम में तुलसी की सेवन कम करना चाहिए।

तुलसी में पारे की मात्रा होती है जिसे उबालने से इसकी तासीर और ज्यादा बढ़ जाती है। इसके बाद इसके प्रयोग से शरीर का तापमान भी बढ़ता है जिससे फोड़े-फुंसी, नकसीर, रक्तस्त्राव की समस्या हो सकती है। चाय या काढ़ा बनाने के बाद ऊपर से तुलसी के पत्तों को डालें। 2-3 पत्तों के छोटे-छोटे टुकड़े या गोली बनाकर निगलकर ऊपर से आधा कप पानी पी लें।

Home / Health / Body & Soul / तुलसी की पत्ती का एेसे करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.