नींबू और लौंग से भगाएं घर के मच्छर, जानें ये खास तरीका

अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो इस कुदरती, सुरक्षित और बड़े ही आसान उपाय को आजमा सकते हैं। इससे मच्छर आपके पास नहीं आएंगे।

<p>अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो इस कुदरती, सुरक्षित और बड़े ही आसान उपाय को आजमा सकते हैं। इससे मच्छर आपके पास नहीं आएंगे।</p>

अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो इस कुदरती, सुरक्षित और बड़े ही आसान उपाय को आजमा सकते हैं। इससे मच्छर आपके पास नहीं आएंगे।

एक नींबू लीजिए और उसमें बहुत सारी लौंग घुसाकर तीन से चार दिन के लिए सूखने के लिए रख दीजिए। आप चाहें तो साबूत नींबू में लौंग घुसा सकते हैं और चाहें तो काटकर भी ऐसा कर सकते हैं। नींबू की जगह संतरे या मौसमी का प्रयोग भी किया जा सकता है। जैसे-जैसे लौंग लगा हुआ नींबू सूखेगा इसका प्रभाव बढ़ेगा। आप इस लौंग लगे नींबू को घर के अंधेरे कोनों, अलमारियों या किचन में रख सकते हैं।

इसलिए है प्रभावी – खट्टे फलों मेें सिट्रिक एसिड होता है और जब यह लौंग में मौजूद यूजेनॉल नाम के इसेंशियल ऑयल के संपर्क में आता है तो एक ऐसी गंध निकलती है जो मच्छरों को पसंद नहीं होती। यह गंध हमारे शरीर से निकलने वाली गंध को दबा देती है और मच्छर दूर भागते हैं। पहले दादी-नानी ऐसे तरीके प्रयोग करती थीं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.