दमा में धूम्रपान से सांस नली में बढ़ती है सूजन

मरीज कुछ बातों का ध्यान रखें तो बीमारी को बढ़ने से रोक सकते हैं-

<p>मरीज कुछ बातों का ध्यान रखें तो बीमारी को बढ़ने से रोक सकते हैं-</p>

सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) यानी दमा सांस संबंधी रोग है। इसमें श्वसन नलियों में सूजन आने से सांस लेने में तकलीफ, बार-बार खांसी व कफ आने की समस्या होने लगती है। यदि एेसे मरीज कुछ बातों का ध्यान रखें तो बीमारी को बढ़ने से रोक सकते हैं-

धूम्रपान करने से सांस नली में सूजन बढ़ती है जिससे कफ की समस्या भी अधिक हो जाती है इसलिए इससे पूरी तरह परहेज करें। साथ ही धूम्रपान करने वाले लोगों से भी दूरी बनाएं।

इनसे बचें –

परफ्यूम, डिओ, क्लीनिंग स्प्रे या किसी अन्य तरह की तेज गंध, धूल व धुएं से बचें। इनसे दमा के अटैक का खतरा बढ़ने की आशंका रहती है।

ये भी जरूरी –
ऐसे लोग खाने में प्रोटीनयुक्त आहार जैसे दालें, सोयाबीन व हरी सब्जियां लें और अधिक से अधिक पानी पिएं।
योग-प्राणायाम व एक्सरसाइज को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
विशेषज्ञ के निर्देशानुसार समय पर दवाएं, इन्हेलर प्रयोग करें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.