सौ साल की मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुईं

एक 100 वर्षीय महिला कोरोनावायरस से ठीक हो गई हैं, उन्हें केवल सामान्य सर्दी थी।

<p>Centennial patient cured with corona virus infection,Centennial patient cured with corona virus infection</p>
बेंगलुरू। कर्नाटक के बल्लारी जिले की एक 100 वर्षीय महिला कोरोनावायरस से ठीक हो गई हैं, उन्हें केवल सामान्य सर्दी थी। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।
बल्लारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) जनार्दन ने आईएएनएस को बताया, “हुविना हडागली शहर की हलम्मा कोरोनावायरस से ठीक हो चुकी हैं। उन्हें समान्य सर्दी था। हल्लमा अपने पॉजिटिव बेटे के संपर्क में आई थी।”
3 जुलाई को बैंक में काम करने वाले उनके बेटे को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। बाद में परिवार के चार अन्य सदस्यों को पॉजिटिव पाया गया, जिसमें हलम्मा भी 16 जुलाई को पॉजिटिव पाई गईं।
अस्पताल में भर्ती उसके बेटे को छोड़कर सभी पॉजिटिव सदस्यों का इलाज घर पर हो रहा था। अधिकारी ने कहा, “हलम्मा के परिवार के सभी पॉजिटिव सदस्य ठीक हो गए हैं।” बुजुर्ग महिला ने कहा कि डॉक्टरों ने उसके साथ अच्छा व्यवहार किया है और उन्होंने अपने नियमित भोजन में सेब भी खाया है।
बल्लारी में कोरोनावायरस के 3,289 मामले हैं, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या कुल 1,760 हैं। जिले में अब तक इस वायरस 69 लोगों की मौत हो गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.