बाइक रिव्‍यूज

धान या गेहूं के भूसे से तैयार इथेनॉल से चलेगी यह बाइक, आॅटो एक्सपो में हुई थी शोकेस

3 Photos
Published: February 16, 2018 03:39:23 pm
1/3

टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में खत्म हुए आॅटो एक्सपो 2018 में एक अनोखी बाइक शोकेस की है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बाइक पेट्रोल या बैटरी से नहीं बल्कि धान या गेहूं के भूसे से तैयार इथेनॉल से चलती है।

2/3

कंपनी ने यह बाइक अपनी मौजूदा बाइक अपाचे आरटीआर 200 4V Fi पर तैयार की है। केंद्र सरकार प्रदूषण मुक्‍त एवं वैकल्पिक ईंधन के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है। टीवीएस की कोशिश इसी दिशा में एक कदम है। बता दें कि 1 टन चावल की भुसी से 280 लीटर इथेनॉल तैयार किया जा सकता है। वहीं मौजूदा पेट्रोल के मुकाबले इसकी कीमत भी आधी पड़ती है।

3/3

कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा नियम तय करने के बाद टीवीएस इसे लॉन्‍च करने पर विचार कर सकती है। इंजन की बात करें तो टीवीएस ने इथेनॉल से चलने वाली बाइक में 200 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.