सुजुकी ने GSX-R1000 स्पोर्ट्सबाइक के Origins edition को लॉन्च किया

सुजुकी ने स्पोर्ट्सबाइक के शौकीनो के लिए अपनी नई स्पोर्ट्सबाइक GSX-R1000 का ऑरिजिनल एडिशन को लॉन्च किया है

दोपहिया वाहन कंपनी सुजुकी ने स्पोर्ट्सबाइक के शौकीनो के लिए अपनी नई स्पोर्ट्सबाइक GSX-R1000 का ऑरिजिनल एडिशन को लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इस बाइक एक्सशोरूम कीमत 19.8 लाख रुपए निर्धारित की गई है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इस बाइक की केवल 33 यूनिट्स ही तैयार करेगी। हालांकि इस नए एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यानि नई स्पोर्ट्सबाइक GSX-R1000 में 999cc का इंजन दिया गया है जो कि 202 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने के साथ ही 118 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 4 सिलेंडर वाला इंजन लगा है। सुजुकी ने इस बाइक को अग्रेसिव लुक दिया है और इसके एरोडायनामिक को पहले से इम्प्रूव किया है।
फीचर्स के रूप में इसमें ABS, LED हेडलाइट और टेललाइट साथ ही फुल स्पीडोमीटर दिया गया है। इस बाइक में RS10 रेडियल टायर्स का भीं इस्तेमाल किया गया है।

भारतीय आॅटोमोबाइल मार्केट में इस समय कोई कंपनी सबसे ज्यादा तरक्की कर रही है,तो वह है होंडा टूव्हीलर्स। होंडा टूव्हीलर्स इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में एक ही वित्त वर्ष में 10 लाख से अधिक नए ग्राहकों को जोड़ विश्व रिकार्ड बनाया है। इस दौरान वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी ने कुल 61,23,886 वाहनों की बिक्री की, जो साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि दर है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि होंडा टूव्हीलर्स इंडिया की वित्त वर्ष 2016-17 में कुल बिक्री 50,08,230 वाहनों की थी जो वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 61,23,886 वाहनों की हो गई। इस प्रकार कंपनी ने कुल 11,15,656 नए ग्राहक जोड़े। कंपनी का दावा है कि यह विश्व रिकार्ड है।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 में होंडा की घरेलू बिक्री 47,25,067 वाहनों की थी, जो वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 57,75,243 वाहनों के आंकड़े को पार कर गई, जो एक रिकार्ड है। विश्वस्तरीय मंच पर भी नए रिकॉर्ड बनाते हुए निर्यात पहली बार 3 लाख के आंकड़े को पार कर गया। वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने कुल 2,83,163 वाहनों का निर्यात किया था, जो वित्त वर्ष 2017-18 में 23 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,48,643 वाहनों की रही।
 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.