बाइक रिव्‍यूज

देखिए भारत में लॉन्च हुई ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर क्रूजर बाइक की खास तस्वीरें

5 Photos
Published: February 28, 2018 04:50:01 pm
1/5

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी दमदार क्रूजर बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर को लॉन्च कर दी। इस की एक्सशोरूम कीमत 11.12 लाख रुपए है।

2/5

ट्रायम्फ ने बोनेविल स्पीडमास्टर बाइक में 1200cc का हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है, जो 6100 आरपीएम पर 76 bhp की पावर और 4000 rpm पर 106 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6—स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया हैै।

3/5

बाइक की परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए इसके इंजन को tune किया गया है। इसके अलावा इसमें स्वेप्ट बैक हैंडलबार्स, फॉर्वार्ड-सेट फुटपेग्स और होस्ट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स दिए गए है।

4/5

इसके अलावा बाइक में पूरी तरह LED लाइट, क्रूज़ कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, रोड और रेन ड्राइविंग मोड्स, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ कस्टमाइज़ेशन के कई सारे फीचर्स दिए गए है।

5/5

आपको बता दें भारतीय बाजार में ट्रायम्फ की नई बॉनविल स्पीडमास्टर का मुकाबला हार्ले डेविडसन रोडस्टर से होगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.