BMW G310 R और कावासाकी Ninja 300 में से कौन है ज्यादा पॉवरफुल

लग्जरी बाइक सेगमेंट में कंपटीशन टफ है इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि ये bmw की ट्विन बाइक लॉंन्च होने के मात्र 2 िन के बाद कावासाकी ने

<p>bmw G310 R</p>
नई दिल्ली: BMW की ट्विन बाइक्स की लॉन्चिंग के चंद घंटो बाद ही कावासाकी ने Ninja 300 का नया एबीएस वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया था। दोनों बाइक्स की कीमत में महज 1,000 रुपये का अंतर है। जहां BMW G310 Rकी कीमत 2.99 लाख रुपये है वहीं, कावासाकी निंजा की कीमत 2.98 रुपये है। भले ही बाजार में ये दोनो बाइक्स एकदूसरे की राइवल मानी जाती हों लेकिन असलियत में ये दोनो बाइक्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं।
80 साल के बाद बाइक बनाएगी ये कंपनी, इस्तेमाल करेगी रेसिंग कार का इंजन

बीएमडब्ल्यू जी310 आर
बीएमडब्ल्यू जी310 आर की अधिकतम स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस लग्जरी बाइक में लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन के साथ 313 cc का सिंगल सिलिंडर वाला डीओएचसी इंजन लगा हुआ है। यह 7500 आरपीएम पर 34 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसको भी 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। BMW 310 R में बाइक का सस्पेंश 41 mm बढ़ा हुआ है। बाइक का मोनोशॉक सस्पेंशन भी अडजस्ट किया जा सकता है।
कावासाकी निंजा 300
कावासाकी निंजा में की टॉप स्पीड तकरीबन 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है । इसके अलावा ABS में 296 cc, पैरेलल ट्विन सिलिंडर, 8 वॉल्व, डीओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 38 बीएचपी का पावर और 10,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, ये सस्ती इंडियन बाइक चलाते हैं सुपर स्टार्स

Ninja 300 में असिस्ट और स्लिपर क्लचर भी दिया गया है ताकि क्लच ऐक्शन हल्का हो और गियर तेजी से बदल सकें। इसमें मजबूत डायमंड शेप फ्रेम है। बाइक में अब एमएआरएफ टायर्स, एंड्योरेंस ब्रेक्स मिलेंगे और सीट की हाइट को 5 mm तक कम किया गया है। पुराने वर्जन के मुकाबले नई मोटरसाइकल लगभग 7 किलोग्राम हैवी है। इसका कर्ब वेट 178 किलोग्राम हो गया है। भारत में असेंबल होने की वजह से से निंजा 300 की कीमत पुरानी बाइक के मुकाबले अब 62,000 रुपये तक कम हो गई है।
2018 में कावासाकी निंजा 300 दो कलर स्कीम्स, लाइम ग्रीन/इबॉनी और कैंडी प्लाज्मा ब्लू में अवेलेबल होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.