बजाज ने भारतीय बाजार में लॉन्च की 2018 अवेंजर स्ट्रीट 180, जानें खूबियां

टू—व्हीलर कंपनी बजाज आॅटो ने अवेंजर रेन्ज की नई बाइक अवेंजर स्ट्रीट 180 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी

टू—व्हीलर कंपनी बजाज आॅटो ने अवेंजर रेन्ज की नई बाइक अवेंजर स्ट्रीट 180 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी। मुंबई में इसकी एक्सशोरूम कीमत 83,475 रुपए रखी गई है। अवेंजर स्ट्रीट 180 बाइक कंपनी की ही अवेंजर स्ट्रीट 150 को रिप्लेस करेगी। नई अवेंजर 180 बाइक को पेश करने के अलावा कंपनी ने नई 2018 अवेंजर स्ट्रीट 220 और क्रूज़र 220 बाइक भी उतारी है।
क्लासिक बाइक सैगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बजाज आॅटो ने नई अवेंजर स्ट्रीट 180 से पर्दा हटाया है। इस बाइक में 180 सीसी का इंजन दिया गया है जिससे राइडर को बाइक चलाने में और भी ज्यादा मजा आएगा। फीचर्स की बात करें तो बजाज की नई अवेंजर स्ट्रीट 180 में बिल्कुल नए रोड्सटर डिज़ाइन का हैडलैंप दिए गए है जो कि एलईडी डीरएल के साथ आता है और नए ग्राफिक्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
बाइक के लॉन्चिग के मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के मोटरसाइकल बिज़नेस के प्रेसिडेंट ऐरिक वास ने बताया कि, सैगमेंट लीडर के तौर पर बजाज ऑटो का यकीन मोटरसाइकल को बेहतर से और बेहतर बनाने में है. अवेंजर स्ट्रीट 180 आज के ज़माने की बाइक है और रोड्सटर डिज़ाइन के साथ बाइक में ज़्यादा दमदार इंजन दिया गया है।
इंजन और पॉवर की बात करें तो बजाज अवेंजर स्ट्रीट 180 में 180cc का DTSi इंजन लगाया गया है जो कि 8500 rpm पर 15.3 bhp पावर और 6500 rpm पर 13.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169 एमएम है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है जबकि इसका वजन 150 किलोग्राम है।

बीएमडब्ल्यू मोटोरोड ने ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुए आॅटो महाकुंभ में अपनी दो महंगी और दमदार बाइक्स पर से पर्दा उठाया। ये बाइक बीएमडब्‍ल्‍यू एफ 750 जीएस और बीएमडब्‍ल्‍यू एफ 850 जीएस नाम से पेश की गई। इन दोनों बाइक्स के फीचर्स वाकई में बहुत जबरदस्त है। बीएमडब्‍ल्‍यू एफ 750 जीएस की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 12.2 लाख है। जबकि एफ850 जीएस की कीमत 13.7 लाख रुपए रखी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.