बाइक

फिर टली आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से लैस RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग, जानें क्या है वजह

आरवी 400 बाइक की लॉन्चिंग जो 7 अगस्त को होनी थी अब टाल दी गई है। हालांकि कंपनी ने इसके पीछे कोई ठोस कारण नहीं दिया है।

नई दिल्लीAug 01, 2019 / 03:28 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: भारत की पहली made in India इलेक्ट्रिक बाइक RV 400 की लॉन्चिंग एक बार फिर से टल गई है। लंबे समय से इस बाइक के बारे में चर्चा हो रही है। यहां तक की कंपनी इसकी पहली झलक भी लोगों को दिखा चुकी है लेकिन फिर भी एक और बार इस बाइक की लॉन्चिंग टाल दी है। नई लॉन्चिंग डेट का ऐलान 2 अगस्त यानि कल किया जाएगा। आपको मालूम हो कि RV 400 बाइक की लॉन्चिंग इस महीने 7 अगस्त को होने वाली थी लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है।

1508 कस्टमर्स को मिलीं MG Hector, बढ़ सकता है इस ड्रीम कार का वेटिंग पीरियड

पहले भी टल चुकी है लॉन्चिंग-

आपको बता दें कि RV 400 देश की पहली आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से लैस बाइक है। और 7 अगस्त से पहले ये कार 22 जुलाई को लॉन्च होने वाली थी लेकिन उस वक्त इसकी लॉन्चिंग को 7 अगस्त के लिए पोस्टफोन कर दिया गया था। वैसे कंपनी ने इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया है कि क्यों बाइक की लॉन्चिंग को टाला जा रहा है। लेकिन नई डेट का ऐलान 2 अगस्त को होगा। खबरों की मानें तो ये बाइक अगस्त के लॉस्ट वीक में लॉन्च हो सकती है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत खराब, मारुति को लगा 5 साल का सबसे बड़ा झटका

जारी रहेगी बुकिंग-

RV 400 की बुकिंग जो पहले से शुरू हो चुकी है वो जारी रहेगी। आपको बता दें कि 1000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इस बाइक को बुक कराया जा सकता है।

डिटैचेबल बैटरी है मुख्य आकर्षण-

RV 400 बाइक की सबसे खास बात इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री है जो आसानी से अलग की जा सकती है। इतना ही नहीं इस बैट्री को नार्मल 15Aकेबल से चार्ज किया जा सकता है।

इस प्लान की मदद से बिना खरीदे बन सकते हैं Renault kwid के मालिक, जानें क्या है पूरा प्लान

Home / Automobile / Bike / फिर टली आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से लैस RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग, जानें क्या है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.