विदेशी सुपरबाइक्स की छुट्टी कर देंगी Royal Enfield की ये धांसू बाइक्स

कंपनी दो बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि ये बाइक्स बुधवार यानी 14 नवंबर को लॉन्च की जाएंगी। ये दोनों 650 सीसी की बेहद ही दमदार बाइक्स हैं।

<p>विदेशी सुपरबाइक्स की छुट्टी कर देंगी Royal Enfield की ये धांसू बाइक्स</p>
नई दिल्ली: भारतीय सड़कों पर वैसे तो आपको कई बड़ी विदेशी कंपनियों की सुपर बाइक्स दौड़ती मिल जाती हैं लेकिन इन बाइक्स को टक्कर देने के लिए अब Royal Enfield ने कमर कस ली है जिसके बाद कंपनी दो बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि ये बाइक्स बुधवार यानी 14 नवंबर को लॉन्च की जाएंगी। ये दोनों 650 सीसी की बेहद ही दमदार बाइक्स हैं।
ये दोनों ही बाइक्स भारत से पहले अमेरिका में लॉन्च की जा चुकी हैं और वहां पर इन दोनों बाइक्स को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। अगर अमेरिका में इन बाइक्स की कीमत की बात करें तो ये 5,799 डॉलर यानी करीब 4.23 लाख और 5,999 डॉलर यानी करीब 4.37 लाख रुपये की हैं। जबकि भारत में लॉन्च होने के बाद इन बाइक्स की कीमत कम रहने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कीमत भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तय की जाएगी।
जानें क्या हैं फीचर्स

आपको बता दें कि इंटरसेप्टर 650 को इस तरीके से बनाया गया है कि लंबा सफर करने के बाद भी राइडर इस बाइक को चलाने में थकान महसूस नहीं करता है। इसके साथ ही कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। जहां इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी ने इंटरसेप्टर में 804mm ऊंची सीट दी है, जबकि कॉन्टिनेन्टल में 789mm की सीट दी है।
रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में 648 सीसी का ऑइलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7,100rpm पर 47bhp की पावर और 4,000rpm पर 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.