Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, फोन ऐप से बदल सकते हैं इसका एक्जॉस्ट साउंड

Revolt RV 400 को मार्केट में किया गया लॉन्च
यह है देश की सबसे पहली AI बाइक
आसानी से ट्रैक की जा सकती है इस बाइक की लोकेशन

<p>Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, फोन ऐप से बदल सकते हैं इसका एक्जॉस्ट साउंड</p>
नई दिल्ली: रिवोल्ट मोटर्स ( Revolt Motors ) ने भारत में अपनी ( artificial intelligence ) आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। राहुल शर्मा ( Rahul Sharma ) इस कंपनी के फाउंडर हैं। रिवोल्ट की इस बाइक को Revolt RV 400 के नाम से लॉन्च किया गया है। ये बेहद ही हाईटेक बाइक है जिसे My Revolt App के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है और कुछ जरूरी काम किए जा सकते हैं। आप इस ऐप को आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
Maruti के इस कार का हॉर्न खराब होने के एवज में कस्टमर को मिला 1 लाख का मुआवजा

आपको बता दें कि इस बाइक की लोकेशन को भी आसानी से इस ऐप की मदद से ट्रैक किया जा सकता है जिससे बाइक चोरी होने का डर नहीं रहता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की आप इस ऐप की मदद से इस बाइक के एग्जॉस्ट साउंड को बदल सकते हैं।
Maruti की कारें खरीदने का शानदार मौका, 2.5 लाख में Swift और 1.75 लाख में मिल रही Wagon-r

आप इस बाइक की प्री-बुकिंग 25 जून 2019 से Amazon india और WWW.Revoltmotors.com से भी कर सकते हैं। हालांकि इवेंट में कंपनी ने प्राइज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी अगले महीने इसका एक और ऑफिशियल लॉन्च करेगा।
2020 Rezvani Tank: इस कार पर नहीं होता है गोली का असर, कंपनी ने लॉन्च किया टीजर

बैटरी और चार्जिंग

आप इस बाइक को ऑन बोर्ड या फिर पोर्टेबल चार्जिंग की मदद से चार्ज कर सकते हैं। MOBILE SWAP STATIONS के जरिए बाइक की बैटरी को स्वाइप भी कर सकते हैं।
Revolt आज लॉन्च करेगा देश की पहली Made in India आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस इलेक्ट्रिक बाइक

कीमत

अभी इस बाइक की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि बाइक की कीमत में सब्सिडी मिल सकती है जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है।
महज 3 रुपये में 4 किलोमीटर चलेगी आपकी बाइक, बस आज ही से शुरू करें ये काम
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.