देश में Ola शुरू करने वाली है इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया चैप्टर, लॉन्चिंग जल्द

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग नजदीक है और कंपनी की तमिलनाडु में बनी विशाल फैक्ट्री सालाना 20 लाख स्कूटर का निर्माण करेगी।

<p>Ola to invest Rs. 2400 Crore for world&#8217;s largest scooter factory in Tamil Nadu</p>
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक इस गर्मी में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस जुलाई में स्कूटर की कीमत की घोषणा करेगी। कंपनी ने पहले ही भारतीय शहरों में अपना ‘हाइपरचार्जर नेटवर्क’ तैनात करना शुरू कर दिया है। इस हाइपरचार्जर नेटवर्क के अंतर्गत भारत के 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग प्वाइंट इंस्टॉल किए जाएंगे।
कंपनी ने तमिलनाडु के पास अपनी आगामी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 2,400 करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की है। यह प्लांट सालाना 20 लाख स्कूटर्स का निर्माण करेगा और करीब 10,000 नौकरियां पैदा करेगा। इसे दुनिया की सबसे बड़ी ई-स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी कहा जाता है।
https://twitter.com/OlaElectric?ref_src=twsrc%5Etfw
ओला के अध्यक्ष और समूह के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया, “हम जून तक फैक्ट्री को तैयार कर देंगे, जिसमें 20 लाख यूनिट बनाने की क्षमता होगी और फिर फैक्ट्री स्थापित होने के बाद हम अगले 12 महीनों तक इसमें तेजी लाएंगे… उसी समय बिक्री भी शुरू होगी, इसलिए कारखाना जून में पूरा हो जाएगा और बिक्री जुलाई में शुरू होगी।”
हालांकि ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक अपने बैटरी से चलने वाले स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने पहले कहा था कि नई स्कूटर मोबिलिटी को ज्यादा सुलभ, टिकाऊ और कनेक्टेड बनाने के कंपनी के वैश्विक दृष्टिकोण के अनुरूप है।
https://twitter.com/hashtag/OlaFuturefactory?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क की जरूरत है। आज, देश में हमारे प्रमुख बुनियादी ढांचे में से एक चार्जिंग नेटवर्क है… (हमारा) हाइपरचार्जर नेटवर्क दोपहिया वाहनों के लिए सबसे बड़ा फास्ट चार्जिंग नेटवर्क होगा। (पूरे) 400 शहरों और कस्बों में और हम इस नेटवर्क के हिस्से के रूप में 1,00,000 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण करेंगे।”
ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में संशोधित FAME II सब्सिडी से भी फायदा मिलने की संभावना है।

अमित कुमार बाजपेयी

पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा का अनुभव. ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार, गैज़ेट वर्ल्ड, डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन पर पैनी नज़र रखते हैं. ग्रेटर नोएडा में हुई फार्मूला वन रेसिंग को लगातार दो साल कवर किया. एक्सपो मार्ट की शुरुआत से लेकर वहां होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों-संगोष्ठियों की रिपोर्टिंग.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.