ऑटोमोबाइल

Ducati ने भारत में लॉन्च की पहले से ज्यादा पावरफुल Diavel 1260 और 1260 S स्पोर्ट

Diavel 1260 और 1260 S बाइक भारत में लॉन्च
बेहतरीन लुक्स के साथ मिलेगी जबरदस्त पावर
इस बाइक को दो वेरिएंट्स में किया गया है लॉन्च

Aug 10, 2019 / 04:53 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: शुक्रवार यानी 9 अगस्त को इटैलियन टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चरर कंपनी डुकाटी ने अपनी नई और पावरफुल मैक्सी नेकेड क्रूजर बाइक Ducati Diavel 1260 और स्पोर्ट्स वर्जन 1260 S को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि नई Diavel 1260 पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और मस्क्युलर है। देखने में ये बाइक जितनी भारी और एग्रेसिव लगती है, इसे चलाना उतना ही आसान है।
इस बाइक की लॉन्चिंग के मौके पर डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक सेर्गी कैनोवास ने कहा, “जब डियावल को लॉन्च किया गया था, तो इसने पूरी तरह से एक नई सीरीज बनाई। यह बाइक पावर क्रूज़र्स को एक नई परिभाषा देती है और इसके पीछे इसका जबरदस्त लुक्स और बेहतरीन प्रदर्शन है। इस बाइक के लुक्स, बेमिसाल पावर और जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से युवाओं के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है।
स्पोर्ट्स बाइक से भी कम है इस SUV की कीमत, आपके बजट में हो जाएगी फिट

इंजन

नए Diavel 1260 में 1262 cm3 डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा DVT इंजन दिया गया है। ये इंजन वैरिएबल कैम टाइमिंग के साथ आता है। ट्विन-सिलेंडर डायवेल 1260 का इंजन, 9,500 आरपीएम पर 159 एचपी (117 किलोवाट) का मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 129 एनएम (13.1 किलोग्राम) का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मतलब जब आप इस बाइक का गियर बदलते हैं तो ये काफी स्थिर रहती है। Diavel 1260 S में क्लचलेस गियर शिफ्टिंग के लिए डुकाटी क्विक शिफ्ट अप/डाउन Evo सिस्टम दिया गया है।
 

Diavel 1260 and 1260 S
आपको बता दें कि Diavel 1260 के पुराने मॉडल से हटकर नये सस्पेंशन और ब्रेक कम्पोनेन्ट्स अगल-अगल हैं। नई Diavel 1260 बाइक में राइडिंग के लिए 3 मोड्स दिए गए हैं जिनमें शहरी सड़कों के लिए अर्बन मोड, ऑफरोड राइडिंग के लिए टूरिंग मोड और रफ़्तार के शौकीनों के लिए स्पोर्ट मोड दिया गया है। इन तीन मोड्स में से राइडर अपनी सहूलियत के से मोड चुन सकते हैं।
Diavel 1260 and 1260 S
सेफ्टी फीचर्स

इस बाइक में बॉश का कॉर्नरिंग ABS EVO, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) EVO, डुकाटी व्हील कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च EVO और क्रूज कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है जो राइडिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाता है। इस बाइक को Ducati Link App की मदद से कनेक्ट भी किया जा सकता है जिसके बाद आप अपनी परफॉर्मेंस, रूट्स, और एक्सपीरियंस को मॉनिटर कर सकते हैं।
Royal Enfield ने लॉन्च की सस्ती बुलेट, जानिए कितनी है कीमत

लुक्स

Diavel 1260 के लुक्स की बात करें तो ये अपने नाम को बिल्कुल सही साबित करती है क्योंकि इस बाइक का लुक काफी डेवलिश। ये बाइक मस्क्युलर तो है ही लेकिन ये बल्की नहीं है जैसा कि बाकी क्रूजर बाइक्स के साथ होता है। नई Diavel sports में प्रोमिनेन्ट ट्यूब्यूलर स्टील फ्रेम दिए गए हैं। जो इसके लुक्स को बेहद आकर्षक बनाते हैं।
कीमत

कीमत की बात करें तो लॉन्च हुई दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 17.7 लाख और 19.25 रुपये से शुरू होती है।

Home / Automobile / Ducati ने भारत में लॉन्च की पहले से ज्यादा पावरफुल Diavel 1260 और 1260 S स्पोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.