बाइक

दशकों पुरानी ये बाइक्स आज भी करती है दिलों पर राज, Bullet से लेकर Activa तक हैं शामिल

अभी भी कायम है इन मोटरसाइकिलों का जलवा
परफार्मेंस के दम पर लोगों के दिल पर करती हैं राज

Aug 22, 2019 / 04:35 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू-व्हीलर एक बड़ा मार्केट हैं और इस मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर मौजूद हैं। इस सेगमेंट में ज्यादा मॉडल्स नए हैं लेकिन छेरों नए ऑप्शन के बावजूद कुछ ऐसी बाइक्स भी हैं जो सालों से मार्केट में मौजूद हैं और इनकी बिक्री नई मोटरसाइकिलों को भी टक्कर देती है। कौन सी हैं वो बाइक्स आप भी देखिए

Pulsar 150 और 180-

Bajaj Pulsar रेंज को सबसे पहले 2001 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक का बजाज लिमिटेड को बनाने में बड़ा हाथ रहा है। हालांकि इसके हाल के कुछ अपडेट्स उतने पसंद नहीं किये गए लेकिन ओवरऑल ये कंपनी का एक सक्सेसफुल प्रोडक्ट है।

28 अगस्त को लॉन्च होगी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस वाली ये मोटरसाइकिल, 156 किमी का देगी माइलेज

Honda Activa-
Activa 2001 में लॉन्च हुई थी और ये अब तक की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर है।

Royal Enfield Bullet-
ये मोटरसाइकिल इंडिया में 1948 से उपलब्ध है । Bullet अभी भी रेट्रो कस्टमर्स की पहली पसंद बनी हुई है।

4×4 की कारों के बारे में होती है लोगों को ये गलतफहमियां कहीं आपको भी तो नहीं

hero-splendor.jpg

Hero Splendor-
Splendor को मार्केट में 1994 में लॉन्च किया गया था और ये इन सालों में बदली नहीं है। जिससे पता चलता है कि बाइक आज भी लोगों का भरोसा जीतने में कायम है।

TVS Apache-

TVS Apache ब्रांड एक और फन-टू-राइड मोटरसाइकिल है जो मार्केट में लम्बे समय से मिल रही है। दरअसल Apache, Suzuki Fiero 150 की सक्सेसर है और ये मोटरसाइकिल 1999 में लॉन्च हुई थी।

मैदान हो या पहाड़ हर रास्ते को पार कर सकती हैं ये SUVS, ताकत है इनकी पहचान

hero-passion-1554188192.jpg

Hero Passion-

Hero Passion को 2001 में लॉन्च किया गया था। जहां इसे कुछ सालों में कई अपडेट मिले हैं

Bajaj Avenger-
ये Bajaj Auto Ltd के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इकलौती क्रूज़र है और अभी भी इसमें मूल डिजाइन और आर्किटेक्चर Eliminator का ही है। इसलिए मूलतः ये Avenger को 15 साल से ज़्यादा पुराना बनाता है

Home / Automobile / Bike / दशकों पुरानी ये बाइक्स आज भी करती है दिलों पर राज, Bullet से लेकर Activa तक हैं शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.